मनोरंजन

10 सेलिब्रिटीज जो हुए पुष्पा फिल्म के दीवाने। डेविड वॉर्नर से लेकर ग्रेट खली तक सब पुष्पा राज के फैन हो गए

खबर शेयर करें

हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा रिलीज हुई। यह फिल्म डायलॉग से लेकर गाने, एक्शन सब धमाकेदार हैं। सबसे ज्यादा लोग इस फिल्म के डायलॉग को पसंद कर रहे हैं और उनको कॉपी कर रहे हैं। कोई इंस्टाग्राम reels बनाकर डाल रहा है तो कोई यूट्यूब शॉर्ट्स पर। बच्चे– बच्चे की जुबान पर पुष्पराज के डायलॉग है।होंगे भी क्यों ना, साउथ के सुपरस्टार के मुंह से निकले डायलॉग जो है।

इस डायलॉग को इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कॉपी की जा रही है अब तो क्रिकेटर भी इस डायलॉग को करते नहीं रुक रहे हैं। जी हां, आपने सही सुना।

डेविड वॉर्नर ‘पुष्पा राज’ के डायलॉग के दीवाने हुए

फेमस क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी इस फिल्म के डायलॉग को कॉपी किया। उन्होंने जैसे ही इस डायलॉग को पोस्ट किया उनका वीडियो वायरल हो गया। फिर उसके बाद पुष्पा राज के असली कैरेक्टर यानी अल्लू अर्जुन ने स्माइल इमोजी सेंड किया।

वार्नर को इस फिल्म से इतना प्यार हो गया कि पुष्पा राज के कैरेक्टर को उन्होंने कॉपी किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया और उनकी यह पोस्ट भी वायरल हो गई। इस पर भी अल्लू अर्जुन ने फायर इमोजी सेंड किया। डेविड वॉर्नर ने अल्लू अर्जुन से कहा कि जब मैं इंडिया आऊंगा तो मुझे अच्छी तरह से सिखाना, इस डायलॉग को। डेविड वॉर्नर तो वार्नर उनकी बेटी भी सामी..सामी सॉन्ग पर थिरक रही है।

शाकिब–अल–हसन ने पुष्पा डायलॉग को कॉपी किया

शाकिब अल हसन ने भी इस डायलॉग को कॉपी करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने इस डायलॉग को तब किया, जब उन्होंने फाफ डू प्लेसिस का विकेट लिया।

रविंद्र जडेजा ‘पुष्पा’ फिल्म के स्टाइल को कॉपी किया

Image credit–APN news

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी इस मैदान में कूद गए। भाई जड्डू का कुछ कहना ही नहीं है, उनकी सिग्नेचर स्टाइल हूबहू पुष्पा राज जैसे से ही लग रही है।

ग्रेट खली ने पुष्पा के डायलॉग को कॉपी किया 

Image credit–TV9 Bharatvarsh


अब तो रेसलिंग के महारथी भी इस डायलॉग के दीवाने हो गए हैं। हाल ही में ग्रेट खली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें अल्लू अर्जुन बने पुष्पराज की तरह एक्टिंग करते और जोरदार डायलॉग बोलते दिख रहे हैं ‘पुष्पा..पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं साला..।’ 

सुरेश रैना ने ‘पुष्पा’ फिल्म के सॉन्ग पर डांस किया

Image credit–Ghamasan news

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना इसमें पीछे कहां रहने वाले हैं। उन्होंने अल्लू अर्जुन के फिल्म “पुष्पा: द राइज” के गाने पर नृत्य किया।

नजमुल इस्लाम ने अल्लू अर्जुन के फिल्म पुष्पा राज के डायलॉग को कॉपी किया

Image credit–pipanews

बांग्लादेश के एक और क्रिकेटर नज़रुल इस्लाम ने भी ड्वेन ब्रावो की एक गेंद पर कैच लपक कर पुष्पा राज के डायलॉग को कॉपी करते हुए विकेट का जश्न मनाया।

हार्दिक पांड्या ने पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस किया

Image credit–Amarujala

टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर भी पुष्पा फिल्म  का बुखार चढ़ा हुआ है और उन्होंने अपनी नानी के साथ डांस किया।

ड्वेन ब्रावो ने अल्लू अर्जुन के फिल्म पुष्पा के डायलॉग को कॉपी किया

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इन दिनों बीपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने ने भी अल्लू अर्जुन के इस स्टेप को कॉपी किया। 

रविचंद्रन अश्विन ने ‘पुष्पा’ के श्रीवल्ली गाने के डांस स्टेप को कॉपी किया

भारतीय ऑफ– स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिल्म ‘पुष्पा’ के श्रीवल्ली गाने पर डांस करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अश्विन बल्ले के साथ श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप करते नजर आए।

दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *