कल से इंटर की परीक्षा स्टार्ट होने वाली है, इसी कारण सभी परीक्षार्थी आरा पहुंचने लगे। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेन और बस द्वारा परीक्षार्थी अपने सामान के साथ शहर में पहुंचे। छात्र थोड़ा डरे हुए हैं कोरोना को लेकर क्योंकि नया करोना कोहराम मचा रहा है, जिस कारण परीक्षार्थी के मन में डर बैठा हुआ है।
पिछले साल भी कोरोना मैं ही एग्जाम ले लिया गया था और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों का अच्छा रिजल्ट भी आया था। बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षार्थी से मेरा नम्र निवेदन है कि कोरोना वायरस के दौरान मास्क लगाकर परीक्षा दे ताकि आप इस बीमारी से बच सके।
परीक्षार्थी थोड़ा इस बात से भी डरे हुए हैं,क्योंकि उनकी पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाई, कोरोना के टाइम में। मेरा छात्रों से यही कहना है कि आपने जितनी पढ़ाई कि मुझे उम्मीद है आप का रिजल्ट बहुत ही अच्छा आएगा और ईश्वर की कृपा से जीवन में आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। इसलिए आप नर्वस ना हो और परीक्षा इतमीनन से दें।
परीक्षा में 44024 परीक्षार्थी शामिल होंगे।आरा अनुमंडल में 30, पीरो में 5 और जगदीशपुर अनुमंडल में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आरा में 35661, जगदीशपुर में 4410 और पीरो में 3853 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को समाप्त हो जाएगी, इस दौरान धारा 144 लागू कर दिया गया है, सभी परीक्षा केंद्र पर।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और इस पोस्ट को हर उस विद्यार्थी तक शेयर करें जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.