दोस्तों जैसे कि आप लोगों को पता होगा कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 का दिनांक घोषित कर दिया गया है। अब बस 30 दिन बचे हुए हैं एग्जाम होने में और अगर आप चाहते हैं कि आप टॉपर बने तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें। मुझे उम्मीद है आप में से कोई एक स्टूडेंट होगा जो टॉपर बनेगा।
Best 10 Tips for Topper Kaise Bane
1. सबसे पहले आप मेरी पोस्ट देखने के बाद पढ़ाई स्टार्ट कर दें क्योंकि बोर्ड एग्जाम आने में 30 दिन बचा हुआ है जो कि बहुत कम दिन है, एक लिहाज से देखा जाए तो। लेकिन इंसान कुछ भी कर सकता है अगर उसके अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो।
2. आप प्रतिदिन पढ़ाई जारी रखें एक भी दिन गैप ना करें। अगर आप एक भी दिन गैप करते हैं तो काफी डिस्ट्रिक्ट हो सकते हैं जिससे आपका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। अगर आप लगातार पढ़ाई करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा, जिससे आप एग्जाम में टॉप कर सकते हैं।
3. लगातार पढ़ने का मतलब यह नहीं है कि 10–10 घंटे पढ़ते रहे। 10 घंटे पढ़े, लेकिन थोड़ा रेस्ट करके। जैसे आप एक घंटा स्टडी करते हैं तो उसमें से 15 मिनट रेस्ट करें, जिससे आप काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे। हर एक घंटे में 15 मिनट रेस्ट करें और पढ़ाई जारी रखें।
4. एक ही सब्जेक्ट को ज्यादा ध्यान ना दें। सभी सब्जेक्ट को पढ़ें। अगर आपका कोई weak subject है तो उसको ज्यादा टाइम देना ना की strong subject को। क्योंकि कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो सब्जेक्ट उसको अच्छा लगता है उसी को लगातार पढ़ते जा रहे हैं और बाकी subject को छोड़ देते हैं।
5.previous year में पूछे गए क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने की कोशिश करें। ताकि आपको पता चल सके कि किस टाइप के क्वेश्चन एग्जाम में पूछे जाते हैं, क्योंकि आपको topper जो बनना है।
6. फिजूल की बातों में अपना time waste ना करें। Board exam तक खेलकूद और दोस्तों के साथ गप्पे मारना बंद करें और अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें।
7. Motivational video ना देखें, ज्यादातर लोग आपको यही बोलेंगे कि आप मोटिवेशन वीडियो देखे। लेकिन मेरी यही सलाह है कि आप मोटिवेशनल वीडियो ना देखें क्योंकि मोटिवेशनल वीडियो कुछ टाइम के लिए आप को motivate कर सकता है। अगर आपको exam में टॉपर बनना है तो अपना सेल्फ मोटिवेशन इतना मजबूत कर लो कि मोटिवेशनल वीडियो की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
8. आप अपना routine चेंज ना करें क्योंकि इससे आपका पढ़ाई डिस्टर्ब हो सकता है। आपने एक बार जो रूटीन बना लिया उसे 30 दिन तक फॉलो करें। ऐसा भी नहीं है कि लगातार पढ़ाई रहें। पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छी नींद भीलेनाजरूरी है। जिससे आपका body relax होगा और आपको पढ़ने में भी मन लगेगा।
9. कोई कहता है कि दिन में पढ़ाई करनी चाहिए या रात को। देखो भाई ! अगर आप इतने सालों से दिन में पढ़ाई करते आए हैं और आप रात में पढ़ना चालू कर दोगे तो आपको पढ़ने में मन नहीं लगेगा। किसी को देख कर रात में पढ़ाई स्टार्ट ना करें। आप अपने शरीर के हिसाब से काम करें अगर आपका माइंड दिन में ज्यादा एक्टिव रहता है तो दिन में पढ़ाई करे ना की रात को और जितना माइंड रात में ज्यादा एक्टिव रहता है तो रात को पढ़ें।
10. एग्जाम के 1 दिन पहले आप की तैयारी कंप्लीट हो जाएगी तो आप केवल क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें बार-बार रिवीजन करने से कोई फायदा नहीं है और इस बात की चिंता ना करें कि कल क्या होगा जो भी होगा अच्छा होगा और मुझे पूरा उम्मीद है कि आप में से कोई स्टूडेंट्स टॉपर बनकर दिखाएगा।
अगर आप मेरे बताए हुए टिप्स को फॉलो करते हुए टॉपर बन जाते हो तो कमेंट में लिखना ना भूलना और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हर उस स्टूडेंट्स तक शेयर करना जो टॉपर बनना चाहते हैं।