सेलिब्रिटी

सलमान खान है 5 घरों के मालिक, जिनकी कीमत करोड़ों में है

खबर शेयर करें

दोस्तों,आज मैं सलमान खान के 5 घरों के बारे में बताने जा रहा हूं। जहां वह मैक्सिमम टाइम स्पेंड करते हैं। इन घरों की कीमत करोड़ों में है, क्योंकि यह आम घर नहीं है, आम घर होंगे भी कैसे क्योंकि 2300 करोड़ के मालिक जो है सलमान खान, तो चलिए जानते हैं उनके घर के बारे में।

सलमान खान का पनवेल फार्म हाउस

Image credit–Navbharat times
सलमान खान अपना ज्यादातर समय पनवेल फार्म हाउस में बिताते हुए दिखते हैं। इस पनवेल फार्म हाउस की कीमत ₹800000000 है, लेकिन सलमान ने इस फार्म हाउस को अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा को तोहफे में दे दिया है। यह फार्म हाउस 150 एकड़ में फैला हुआ है।

सलमान खान का ट्रिप्लेक्स फ्लैट

Image credit–Amar ujala
सलमान खाने रेजिडेंशियल कंपलेक्स के 11वें फ्लोर का ट्रिप्लेक्स फ्लैट खरीदा है। इस फ्लैट की कीमत ₹300000000 है। इस फ्लैट में अभी काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, फ्लैट का काम पूरा होते ही सलमान परिवार संग वहां शिफ्ट हो जाएंगे।

सलमान का गोराई स्थित बीच हाउस 

Image credit–Aajtak

सूत्रों के मुताबिक सलमान खान ने 51वें बर्थडे पर आलीशान फार्म हाउस खरीदा था। यह फार्म हाउस से 100 एकड़ में फैला हुआ है। इस फार्म हाउस में जरूरत के सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

सलमान खान का दुबई हाउस

Image credit–E24 bollywood
सलमान खाने दुबई में भी एक आलीशान बंगला खरीदा है। अभिनेता का यह बंगला बुर्ज खलीफा के पास में है और वहां से बुर्ज खलीफा का नजारा शानदार दिखता है।

सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट

Image credit–Amarujala
मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट खान खानदान की वजह से जाना जाता है सलमान अपने पिता सलीम खान और मां सलमा खान के साथ इस अपार्टमेंट में रहते हैं। इस अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रूपए है।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *