वायरल खबरें

8 साल का लखपति Gamer

खबर शेयर करें

बच्चे छोटी सी उम्र में क्या कुछ नहीं कर लेते। हम सभी जब 8 साल के थे तो आमतौर पर भी यही सोचा करते थे कि कैसे स्कूल से छुट्टी मारी जाए। कैसे बुखार के बहाने को कामयाब बनाया जाए।

लेकिन आज एक 8 साल के बच्चे की कहानी जानकार लोग हैरान हो रहे हैं।

Image credit–BBC

इस बच्चे का नाम जो joseph deen है, जो अमेरिका में रहता है। जोसेफ गेम खेलते खेलते लखपति बन गया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि वह दुनिया का सबसे छोटी उम्र का बालक है जो fortnite गेम खेलता है। हाल ही में उसे हाई स्पीड कंप्यूटर मिला है और उसे 2400000 का साइनिंग बोनस मिला है।

Image credit–indiatimes

Joseph deen ने महज 4 साल की उम्र से इस गेम को खेलना शुरू कर दिया,जिस कारण उसकी gaming skills काफी इंप्रूव हो गई।

जोसेफ के पेरेंट्स को इस बात से कोई परेशानी नहीं होती थी कि उनका बेटा यह गेम खेल रहा है। उनके पेरेंट्स का यह कहना है कि जोसेफ को स्कूल से आने के बाद वह उसे 2 घंटे गेम खेलने देती है। वीकेंड में थोड़ा ज्यादा समय वह गेम खेलता है।
जोसेफ बड़ा होकर डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल गेमर ही बनना चाहता है।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *