भारत मनोरंजन

Bigg boss विनर की पूरी लिस्ट देखिए, सीजन 1 से लेकर सीजन 15 तक किन किन सितारों ने ट्रॉफी अपने नाम किया

खबर शेयर करें

बिग बॉस एक इंडियन टीवी रियलिटी शो है, जिसमें जितने वाले सितारे को पॉपुलैरिटी के साथ करोड़ों का इनाम दिया जाता है। बिग बॉस की शुरुआत साल 2006 में हुई थी, तो चलिए जानते हैं। आखिर किन– किन सितारों ने बिग बॉस सीजन को अपने नाम किया। 

Image credit–Timesnext

बिग बॉस सीजन 1 से 15 सभी विजेता के नाम की सूची। Bigg Boss Season 1 to Season 15 Winner Name List In Hindi

राहुल रॉय (बिग बॉस सीजन 1 विजेता)

Image credit–IMDB
आशिकी फिल्म के एक्टर राहुल रॉय पहले सीजन के विजेता रहे। एक करोड़ की इनाम राशि मिली और साथ में बिग बॉस सीजन 1 की ट्रॉफी। इनका फिल्मी कैरियर उतना सफल नहीं रहा। कारगिल फिल्म की शूटिंग के टाइम उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है।

आशुतोष कौशिक (बिग बॉस सीजन 2 विजेता)

Image credit–AmarUjala

आशुतोष कौशिक को बिग बॉस सीजन 2 की ट्रॉफी के साथ एक करोड़ की इनाम राशि मिली और वे रातों-रात सेलिब्रिटी बन गए। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और आजकल सहारनपुर में ढाबा चला रहे हैं।

विंदु दारा सिंह (बिग बॉस सीजन 3 विजेता)

Image credit–NDTV

यह सीजन 3 के विजेता रहे और उन्हें एक करोड़ की इनाम राशि प्राप्त हुई। विंदु ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया। उनकी की गई फिल्में ‘हाउसफुल’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी सुपरहिट फिल्में है।

श्वेता तिवारी (बिग बॉस सीजन 4 विजेता)

Image credit–AmarUjala

छोटे पर्दे से लोकप्रिय हुई श्वेता बिग बॉस सीजन 4 के विजेता होने के बाद रातों-रात स्टार बन गई। उन्हें भी एक करोड़ की इनाम राशि मिली थी। श्वेता “कसौटी जिंदगी की” जैसी बेहतरीन सीरियल में काम कर चुकी है। वहीं से उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ। आजकल श्वेता वेब सीरीज में व्यस्त है।

जूही परमार (बिग बॉस सीजन 5 विजेता)

Image credit–AmarUjala

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार सीजन 5 की विनर रही। उन्हें एक करोड़ की इनाम राशि के साथ, बिग बॉस सीजन 5 के ट्रॉफी भी मिली। जूही का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है।

उर्वशी ढोलकिया (बिग बॉस सीजन 6 विजेता)

Image credit–ABP news

‘कोमालिका’ कैरेक्टर से पहचान मिली एक्ट्रेस उर्वशी सीजन 6 की विजेता रही और उन्हें ₹5000000 की इनाम राशि दी गई। आजकल उर्वशी टीवी शो में व्यस्त हैं।

गौहर खान (बिग बॉस सीजन 7 विजेता)

Image credit–Hindustan Times

बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान रही और उन्हें ₹5000000 नाम राशि प्राप्त हुई। गौहर खान ‘खान सिस्टर्स’ से पहचान तो मिले ही थी। लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है।

गौतम गुलाटी (बिग बॉस सीजन 8 विजेता)

Image credit–ABP news

गौतम गुलाटी सीजन 8 के विनर रहे प्राइज मनी के तौर पर गौतम को 5000000 रुपए और एक कार दी गई।

प्रिंस नरूला (बिग बॉस सीजन 9 विजेता)

Image credit–AmarUjala

MTV रोडीज और स्प्लिटसविला जीतने के बाद, प्रिंस नरूला ने बिग बॉस सीजन 11 ट्रॉफी भी अपने हाथ में ले ली। साथ ही साथ ₹5000000 की नाम राशि भी मिली। प्रिंस ‘बढ़ो बहू’ ‘लाल इश्क’ और ‘नागिन 3’ जैसी बेहतरीन सीरियल में नजर आ चुके हैं।

मनवीर गुर्जर (बिग बॉस सीजन 10 विजेता)

Image credit–Aajtak

मनवीर एक किसान फैमिली से बिलोंग करते हैं। उसके बावजूद भी उन्होंने करी संघर्ष किया और सीजन 10 को अपने नाम किया और उन्हें भी 50 लाख रुपए मिले।

शिल्पा शिंदे (बिग बॉस सीजन 11 विजेता)

Image credit–Jagran

सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से एक्ट्रेस को पहचान मिली और लोकप्रियता भी हासिल की। शिल्पा ने बिग बॉस सीजन 11 की ट्रॉफी में अपना नाम सुनहरे शब्दों में अंकित कर दिया। उन्हें बिग बॉस सीजन 11 की ट्रॉफी के साथ ₹5000000 का पुरस्कार भी मिला।वे वेब सीरीज में काम कर चुकी है।

दीपिका कक्कड़ (बिग बॉस सीजन 12 विजेता)

Image credit–Indian Express

‘ससुराल सिमर का’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन 12 जीता। उन्हें ट्रॉफी के साथ 3000000 रूपए की इनाम राशि दी गई।

सिद्धार्थ शुक्ला (बिग बॉस सीजन 13 विजेता)

Image credit–Aajtak news

इन्हें कौन नहीं जानता, इन्होंने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम किया। वह आसमान की ऊंचाइयों को छू ही रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह दुनिया को अलविदा कह दिए। इन्होंने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम किया था और इन्हें ₹4000000 की इनाम राशि भी दी गई थी।

रुबीना दिलैक (बिग बॉस सीजन 14 विजेता)

Image credit–Navbharat Times

छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन 14 का खिताब अपने नाम किया था और उन्हें 3600000 रुपए दिए गए। वे कई सीरियल में एक्टिंग कर चुकी है। अब वो दिन दूर नहीं होगा ,जब वो बॉलीवुड में कदम रखेगी।

तेजस्वी प्रकाश (बिग बॉस सीजन 15 विजेता)

Image credit–AmarUjala

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 को अपने नाम किया और 40 लाख रुपए की इनाम राशि भी मिली। तेजस्वी स्वरागिनी, जैसे सीरियल में जबरदस्त एक्टिंग कर लोगो के दिलों में पहले ही जगह बना बैठी थी।अब तो बिग बॉस जीतने से तेजस्वी को डबल फायदा हो गया, उन्हें नागिन में एक्टिंग करने का ऑफर मिला।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *