दोस्तों, सेलिब्रिटी की शादी के बारे में जानना कौन पसंद नहीं करेगा। उनकी किससे शादी होगी, कब शादी होगी, कहां होगी और शादी में कितने रुपए खर्च करेंगे। आजकल ये जोड़ी काफी सुर्खियों में है। जो 27 जनवरी को शादी करने वाले हैं। आखिर कौन है ये जोड़ी ?
टीवी इंडस्ट्री की नागिन कही जाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को बिजनेसमैन सूरज नांबियार संग गोवा के आलीशान ‘हिल्टन’ रिजार्ट में शादी करेंगी।
कोरोना को देखते हुए उनकी शादी में सिर्फ 100 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है। इस लिस्ट में कई सितारे शामिल है। उसमे मुकेश छाबड़ा आशका गोराडिया और रोहिणी अय्यर का नाम है और भी कई सितारे लिस्ट में शामिल है। लेकिन उनका आना अभी कंफर्म नहीं हुआ है।
मोनी के बॉयफ्रेंड सूरज नाम नांबियार भी विदेश से अपने दोस्तों को बुला रहे हैं। शादी में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा। DID (डांस इंडिया डांस) में मौनी रॉय के फ्रेंड, राहुल उनकी शादी के प्रोग्राम में choreography करेंगे।
मोनी रॉय की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जबसे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तब से चाहने वाले की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उनकी आगामी मूवी ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन एकिनेनी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.