दोस्तों, सभी लोग का सपना होता है कि उनका एक आलीशान बंगला हो और वह बंगला पिता के नाम का हो तो सोने पर सुहागा होगा। यह सपना किसी किसी का पूरा होता है।
यह जरूरी नहीं है कि हर कोई बंगला का नाम अपने पिता के नाम पर रखना चाहता हो लेकिन अगर बंगले का नाम पिता के नाम पर हो तो वास्तव में एक पिता– पुत्र का प्रेम दिखाता है।पिताजी दुनिया में दोबारा तो नहीं आएंगे इस सोच के साथ कई लोग अपने बंगले का नाम, पिता के नाम पर रखते हैं। ताकि जब जब बंगला दिखे तब तब पिताजी की याद आती रहे। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं क्योंकि हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में एक बंगला बनवाया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया बंगला
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में एक नया बंगला बनाया है। उस बंगले का नाम अपने पिता की याद में “नवाब” रखा है। सफेद रंग के इस घर में बड़ी छत है और इस घर के निर्माण कार्य को पूरा होने में 3 साल लगे।
45 वर्षीय एक्टर ने बंगले का डिजाइन खुद की देखरेख में किया। बालकनी में हैंगिंग लाइट है, जो घर को विंटेज लुक दे रही है, साथ ही काफी पेड़ पौधे लगे हुए हैं। बंगले का मेन गेट लकड़ी से ट्रेडिशनल डिजाइन में बना हुआ है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह घर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है क्योंकि बंगला जो इतना खूबसूरत है।
दोस्तो, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।