भारत

ट्रेन गार्ड का नाम बदल कर ट्रेन मैनेजर हो गया।

खबर शेयर करें

भारतीय रेलवे ने ट्रेन गार्ड के पद नाम में परिवर्तन कर दिया है।

Image credit–Zee news

अब से ट्रेन गार्ड को ट्रेन मैनेजर के नाम से संबोधित किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने गार्ड से पदस्थ कर्मचारियों को ट्रेन मैनेजर का पता करते हुए उनके पे स्केल भी जारी किया है।
बदले गए पद के साथ किसी भी तरह से उनके पे स्केल, भर्ती प्रक्रिया, वर्तमान में जिम्मेदारी और प्रमोशन के स्तर पर कोई बदलाव नहीं होगा।
सहायक गार्ड को अब सहायक यात्री ट्रेन मैनेजर और माल गार्ड को मालगाड़ी मैनेजर कहां जाएगा।
दरअसल ब्रिटिश काल से ही ट्रेन गार्ड पदनाम चला रहा था।
वीडियो में देखें–
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कॉमेंट में लिखना ना भूलें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *