वायरल खबरें

Online बेची जा रही है बच्चों की पिटाई करने वाली stick

खबर शेयर करें

बचपन की बहुत सी ऐसी सुनहरी यादें होती है। जो आदमी को मन ही मन मुस्कुराने का मौका देती है लेकिन बचपन की पिटाई हो भला कैसे भुलाया जा सकता है। बचपन में कई बार गलती करने पर मम्मी पापा के हाथों हर कोई पिटाया होगा और स्कूल में टीचर से। 

Image credit–News18 हिंदी

आजकल तो बच्चों की पिटाई वाला सामान तक ऑनलाइन बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया पर  amazon का स्क्रीनशॉट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Image credit –Indiatimes

स्क्रीन पर आपको नजर आ रहा होगा। अगर आप एक टीचर या पेरेंट्स है तो बच्चों की पिटाई के लिए इसे खरीद सकते हैं।

दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *