बचपन की बहुत सी ऐसी सुनहरी यादें होती है। जो आदमी को मन ही मन मुस्कुराने का मौका देती है लेकिन बचपन की पिटाई हो भला कैसे भुलाया जा सकता है। बचपन में कई बार गलती करने पर मम्मी पापा के हाथों हर कोई पिटाया होगा और स्कूल में टीचर से।
Image credit–News18 हिंदी |
आजकल तो बच्चों की पिटाई वाला सामान तक ऑनलाइन बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया पर amazon का स्क्रीनशॉट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Image credit –Indiatimes |
स्क्रीन पर आपको नजर आ रहा होगा। अगर आप एक टीचर या पेरेंट्स है तो बच्चों की पिटाई के लिए इसे खरीद सकते हैं।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।