सेलिब्रिटी

19 फरवरी इंडियन सेलिब्रिटी बर्थडे। 19th february indian celebrity birthday

खबर शेयर करें

ये है ऐसे पांच सेलिब्रिटी, जिनका जन्म 19 फरवरी को हुआ।

दिलीश पोथन। Dileesh pothan

यह एक भारतीय अभिनेता निर्माता और फिल्म निर्माता हैं, जो मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। इनका जन्म 19 फरवरी 1980 को केरल राज्य के कोट्टायम में हुआ था। दिनेश ने स्कूली शिक्षा इमैनुएल हाई स्कूल, कोठनाल्लूर से की। कुरियाकोस एलियास कॉलेज से पी डिग्री करने के बाद, सैंट फिलोमेना कॉलेज, मैसूर से बीएससी की डिग्री हासिल की। उन्होंने श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय से रंगमंच कला में m.a. और m.fil किया। इनकी शादी जिम्सी से वर्ष 2012 में सेंट थॉमस चर्च कुरूपपंथारा में हुई, जिनसे एक बेटी और एक बेटा प्राप्त हुआ।

सरवर मीर। Sarwar mir

मोहम्मद सरवर नीर एक भारतीय अभिनेता है। इनका जन्म 19 फरवरी 1977 को कश्मीर के श्रीनगर में पंद्रेथन में हुआ था। इनमें कई सारी फिल्में में काम किया है,जिनमें  बजरंगी भाईजान, केसरी और जौली एलएलबी 2 जैसी मूवी शामिल है। यह अभिनेता के साथ एक अच्छे प्रोड्यूसर लेखक और डायरेक्टर भी है।

कसीनाधूनी विश्वनाथ। k. Viswanath

यह एक भारतीय फिल्म निर्देशक पटकथा लेखक और अच्छे अभिनेता भी हैं, जो तेलुगू सिनेमा में काम करते हैं। कसीनाधुनी का जन्म 19 फरवरी 1930 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रेपल्ले में हुआ था। इनके पिता का नाम कसीनाधूनी सुब्रमण्यम और माता का कसीनाधूनी सरस्वती है। इन्होंने गुंटुर हिंदू कॉलेज इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और बीएससी आंध्र प्रदेश क्रिश्चियन कॉलेज से की। इनकी शादी कसीनाधुनी जयलक्ष्मी से हुई। 

इन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें पदम श्री पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी शामिल है।

सोनू वालिया। Sonu walia

सोनू एक बॉलीवुड अभिनेत्री है। इनका जन्म 19 फरवरी 1964 को नई दिल्ली में हुआ था। यह मिस इंडिया प्रेजेंट और मॉडल की विजेता है। इन्होंने कई मूवीस में काम किया है, जिनमें खून भरी मांग तूफान खेल जैसे मूवी शामिल है। अगर इनकी शादी के बारे में बात किया जाए तो, सूर्य प्रताप सिंह से शादी की जो एक बिजनेसमैन है।

बीना बनर्जी। Beena banerjee

बिना बनर्जी एक भारतीय अभिनेत्री हैं इनका जन्म 19 फरवरी 1943 को हुआ था उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें हमको तुमसे प्यार है इश्क है तुमसे कोई मिल गया फिल्म में शामिल है।

             इनकी शादी अजय विश्वास से हुई है जो फिल्म निर्देशक हैं इनका एक बेटा भी है जिनका नाम सिद्धार्थ बनर्जी है।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *