दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। जनवरी से कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थी,जहां पर कुछ दिन पहले हालात में सुधार दिखा था। फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद आज खबर यह मिली की सुरों की मलिका लोगों के बीच से दुनिया को अलविदा कह दी। लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है उनके निधन पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने शोक व्यक्त किया है।
नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा–” उन्होंने देश में एक खाली जगह छोड़ी है, जो कभी नहीं भर पाएगी।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा–” आगामी पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के प्रति निष्ठावान व्यक्तित्व के तौर पर याद रखेगी, जिनकी मधुर आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।”
राहुल गांधी ने लिखा–” वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रही उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी।”
संजय रावत ने ट्विटर पर लता मंगेशकर की तस्वीरें शेयर की जिसमें लिखा–” तेरे बिना भी क्या जीना।” इसके अलावा उन्होंने लता को सरस्वती बताया और एक और पोस्ट में लिखा “एक सूर्य.. एक चंद्र.. एकच लता…।”
अभिनेता मनोज बाजपेई ने लिखा– “संगीत की दुनिया का स्वर्ण युग.. समाप्त हो गया।”
“ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है… उनके निधन से दुख हुआ।”
“हम कितने भाग्यशाली थे कि हम लता जी के गाने सुनकर बड़े हुए।”
“उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।” गडकरी ने आगे कहा कि 30 हजार से अधिक गाने गाकर उनकी आवाज में संगीत की दुनिया को सुरों से नवाजा है। सभी देशवासियों की तरह मेरे लिए भी उनका संगीत बहुत ही प्रिय रहा है।
“मैं उनके निधन की खबर से बहुत दुखी हूं, उनके मधुर गीतों ने दुनियाभर में लाखों दिलों को छुआ।” उन्होंने आगे कहा “सभी गीतो वह यादों के लिए आपका धन्यवाद, परिजनों व प्रिय जनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए।”
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर लिखा “तेरा साया साथ होगा।”
इंडियन आइडल के पहले विजेता सिंगर अभिजीत ने लिखा– “मैंने उनकी सरस्वती मां की तरह पूजा की है।”
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा–”आप क्या कहेंगे जब आपके पास आपकी आवाज ही न रहे।”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.