भारत सेलिब्रिटी

लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कई सारे सेलिब्रिटी और दिग्गज नेताओं ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया।

खबर शेयर करें

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। जनवरी से कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थी,जहां पर कुछ दिन पहले हालात में सुधार दिखा था। फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद आज खबर यह मिली की सुरों की मलिका लोगों के बीच से दुनिया को अलविदा कह दी। लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है उनके निधन पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने शोक व्यक्त किया है।

लता मंगेशकर के निधन पर कई बड़ी हस्तियां ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ने लिखा–

नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा–” उन्होंने देश में एक खाली जगह छोड़ी है, जो कभी नहीं भर पाएगी।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा–” आगामी पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के प्रति निष्ठावान व्यक्तित्व के तौर पर याद रखेगी, जिनकी मधुर आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।”

कांग्रेस नेता ‘राहुल गांधी’ ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया

राहुल गांधी ने लिखा–” वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रही उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी।”

शिवसेना सांसद ‘संजय राउत’ ने लता के निधन पर निधन पर शोक व्यक्त किया

संजय रावत ने ट्विटर पर लता मंगेशकर की तस्वीरें शेयर की जिसमें लिखा–” तेरे बिना भी क्या जीना।” इसके अलावा उन्होंने लता को सरस्वती बताया और एक और पोस्ट में लिखा “एक सूर्य.. एक चंद्र.. एकच लता…।”

बॉलीवुड अभिनेता ‘मनोज बाजपेयी’

अभिनेता मनोज बाजपेई ने लिखा– “संगीत की दुनिया का स्वर्ण युग.. समाप्त हो गया।”

बॉलीवुड अभिनेता ‘अक्षय कुमार’ ने लिखा

“ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है… उनके निधन से दुख हुआ।”

सुपर स्टार अभिनेता ‘अजय देवगन’ ने लिखा

“हम कितने भाग्यशाली थे कि हम लता जी के गाने सुनकर बड़े हुए।”

केंद्रीय मंत्री ‘नितिन गडकरी’ ने लता के निधन पर शोक व्यक्त किया

“उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।” गडकरी ने आगे कहा कि 30 हजार से अधिक गाने गाकर उनकी आवाज में संगीत की दुनिया को सुरों से नवाजा है। सभी देशवासियों की तरह मेरे लिए भी उनका संगीत बहुत ही प्रिय रहा है।

पूर्व कप्तान ‘विराट कोहली’ ने लिखा

“मैं उनके निधन की खबर से बहुत दुखी हूं, उनके मधुर गीतों ने दुनियाभर में लाखों दिलों को छुआ।” उन्होंने आगे कहा “सभी गीतो वह यादों के लिए आपका धन्यवाद, परिजनों व प्रिय जनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए।”

रैपर ‘बादशाह’ ने शोक व्यक्त किया

बादशाह ने इंस्टाग्राम पर लिखा “तेरा साया साथ होगा।”

सिंगर ‘अभिजीत सावंत’ ने लिखा

इंडियन आइडल के पहले विजेता सिंगर अभिजीत ने लिखा– “मैंने उनकी सरस्वती मां की तरह पूजा की है।”

उद्योगपति ‘आनंद महिंद्रा’

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा–”आप क्या कहेंगे जब आपके पास आपकी आवाज ही न रहे।”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

One Reply to “लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कई सारे सेलिब्रिटी और दिग्गज नेताओं ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *