बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मोतिहारी जिले का है, जहां पर महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में दूसरी पारी के दौरान बवाल हो गया।
दरअसल हुआ यूं कि 1 फरवरी के आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थी की हिंदी की परीक्षा द्वितीय पाली में थी। दूसरी पाली का समय दोपहर 1:45 से 5:00 बजे तक निर्धारित था। परीक्षा केंद्र में सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी हो गई और परीक्षार्थियों को लेट से प्रश्न पत्र और कॉपी मिला था। इसी बीच परीक्षा केंद्र के अंदर हंगामा और बाहर परीक्षार्थियों के विभाग को अभिभावकों के हंगामे के बाद प्रशासन ने लाइट का प्रबंध किया। अंधेरा होने पर जनरेटर की रोशनी में परीक्षा ली गई। वहीं बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाकर रोशनी दिखाई गई। लेकिन फिर भी परीक्षार्थी नाखुश देखें और उन्होंने आरोप लगाया की उनका एग्जाम अच्छा नही गया।
परीक्षार्थियों का अच्छे से एग्जाम ना होने का जिम्मेदार कौन होगा, कॉलेज प्रशासन या फिर कोई और। आपको क्या कहना है इस खबर के बारे में, कमेंट में लिखना ना भूलें और इस पोस्ट को सभी जगह शेयर करें ताकि बिहार बोर्ड जाग सके और उचित कार्रवाई करें।
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.