हाल ही में हुरून इंडिया ने 2021 का सर्वे का खुलासा किया, जिसमे ये बताया की अमीरों की सबसे पसंदीदा लग्जरी ब्रांड, मर्सिडीज बेंज जैसे कई लग्जरी ब्रांड शामिल है। हुरून इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2021 की पूरी लिस्ट देखें।
अमीरों की सबसे पसंदीदा लग्जरी कार ब्रांड
हुरून इंडिया लग्जरी कंज्यूमर्स 2021 के अनुसार, ऊंची नेटवर्थ वाले लोगों का सबसे पसंदीदा लग्जरी कार ब्रांड mercedes-benz है। मर्सिडीज बेंज ने वर्ष 2021 में 11,241 कारों को इंडिया में सेल किया। उसके बाद रोल्स रॉयस और रेंज रोवर कार उनकी पसंद रही। अगर लग्जरी स्पोर्ट्स कार ब्रांड की बात करें तो वह है लेंबोर्गिनी।
अमीरों की सबसे पसंदीदा लग्जरी वॉच ब्रांड
हुरून इंडिया सर्वे के अनुसार, वर्ष 2021 में अमीरों की सबसे पसंदीदा घड़ी रोलेक्स रही।
अमीरों की सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड
हुरून इंडिया ने वर्ष 2021 में सर्वे के दौरान यह पाया की करोड़पतियों की पहली पसंद तनिष्क थी। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, तनिष्क एक टाटा प्रोडक्ट है।
अमीरों की लग्जरी सामानों का सबसे पसंदीदा ब्रांड
हुरून इंडिया ने सर्वे में यह भी खुलासा किया कि पिछले वर्ष अरबपतियों की सबसे पसंदीदा सामानों का लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन रही।
अमीरों की सबसे पसंदीदा हॉस्पिटैलिटी ब्रांड
आपने तरह तरह के होटलों में खाना खाया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं। अमीरों की सबसे पसंदीदा हॉस्पिटैलिटी ब्रांड ताज होटल है। जी हां, इसका खुलासा हुरून इंडिया ने किया है। उसके बाद ओबेरॉय व लीला होटल है।
अमीरों की सबसे पसंदीदा निजी जेट ब्रांड
दोस्तों आपको तो पता ही होगा अमीर लोग ही निजी जेट ब्रांड रख सकते हैं, लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे की खरबपतियों की सबसे पसंदीदा निजी जेट ब्रांड गुल्फस्ट्रीम ( Gulfstream) है।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।