दोस्तों, शौक एक बड़ी चीज होती है किसी को गाड़ी का शौक तो किसी को कपड़े का शौक तो किसी को घूमने-फिरने का शौक तो किसी को जहाज का शौक हर एक इंसान की अलग अलग शौक होती है। लेकिन आज जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उनका शौक जानकर आप दंग रह जाएंगे।

|
Image source: News 18 |
जी हां, बिहार के गोल्डमैन से मशहूर प्रेम सिंह, जो अभी पटना में रहते हैं। इन्हें गोल्डमैन इसलिए कहा जाता है कि उन्होंने अपने शरीर में 1.5 kg तक सोना पहना है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है। यही नहीं उनके मोबाइल भी सोने का है।
प्रेम सिंह बताते हैं कि अक्सर वे टेलीविजन पर दूसरे स्टेट के गोल्डमैन को देखते थे खासकर साउथ के लोग उनके मन में भी ख्याल आया कि क्यों ना मैं अपनी बिहार का गोल्डमैन कैलाउ साल दर साल जितना पैसा कमाते हैं उसमें से कुछ रुपया अपने सोना खरीदने में खर्च करते हैं और अपने शरीर में धारण कर लेते हैं।
लोग उनसे पूछते हैं कि आपको डर नहीं लगता, इतना सोना पहने हुए हैं। अगर भूल से कभी आपके साथ कोई हादसा हो जाए तो, उन्होंने इसके जवाब में बताया कि उन्हें डर किसी बात की। जब बिहार में सुशासन की सरकार है, इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं लगता।
बिहार के ‘गोल्डमैन’ प्रेम सिंह का परिचय
प्रेम सिंह बिहार राज्य के भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के बासुदेवपुर गांव के निवासी हैं। प्रेम सिंह अब बिहार के गोल्डमैन के तौर पर जाने जाते हैं।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
I am sorting out relevant information about gate io recently, and I saw your article, and your creative ideas are of great help to me. However, I have doubts about some creative issues, can you answer them for me? I will continue to pay attention to your reply. Thanks.