शार्क टैंक इंडिया एक बिजनेस रियालिटी शो है, जहां पर शार्क यानी इन्वेस्टर्स अलग-अलग कंपनियों में अपना पैसा इनवेस्ट करते हैं। शार्क टैंक इंडिया में कुल 7 इन्वेस्टर्स है, जिनमें से एक shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल है, जिन्होंने कई सारी कंपनियों में अपना पैसा लगाया। तो चलिए जानते हैं आखिर अनुपम मित्तल ने कितना पैसा लगाया।

|
Image credit–Hindustan Times |
सूत्रों के मुताबिक, अनुपम मित्तल ने शार्क टैंक इंडिया पर 24 कंपनियों में 3.4 करोड़ रूपया निवेश करने का वादा किया है, जिनमें से 50% का नेतृत्व महिला उद्यमी के हाथ में और बाकी पुरुष उद्यमी। मित्तल ने अभी तक 67 डील अलग-अलग कंपनियों के साथ की है, जिनमें 87 परसेंट ऐसे संस्थापक है जिनके पास आई आई टी आई एम की कोई डिग्री नहीं है।
बताया जाता है कि अनुपम मित्तल ऐसे इन्वेस्टर है, जो काफी सोच समझकर ही किसी कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट करते हैं।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूले और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।