चुटकुले पढ़ने या सुनने से मन के कुछ परेशानियां खत्म हो जाती है, इसी कारण से आपके लिए कुछ चुटकुले लाए हैं।
अगर आपको यह चुटकुले अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
लड़की– स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे
रिक्शावाला– मैडम 20 रुपए, लड़की हैरान सा मुंह बनाते हुए बोली
पिता– तुम मेरी बेटी से कब से… प्यार करते हो
लड़का– पिछले 7 महीनों से
पिता– मगर मैं कैसे यकीन करूं
लड़का– ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ!
संता का रेडियो खराब हो गया उसने रेडियो खोलकर देखा तो उसमें एक चूहा मर पाया था
सांता तुरंत बोला– ओ तेरी.. चलेगा कैसे?? साला सिंगर ही मर गया!
दोस्त–चलो भाई मेरी और मेरी GF की शादी हो रही है
दूसरा दोस्त– अरे वाह! बधाई हो कब?
दोस्त– मेरी 20 जून को और उसकी 6 जुलाई को
घरवाले मुझे सुबह सुबह ऐसे उठाते हैं… जैसे तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया है और मैं ही आखिरी सैनिक बचा हूं
Diclaimer– इसमें दिए गए चुटकुले, सोशल मीडिया से संग्रहित करके अपलोड किया गया है।