सेलिब्रिटी की शादी हो और लोगों को पता ना चले यह हो नहीं सकता तभी तो फरहान अख्तर की शादी की सब जगह चर्चा हो रही है।
बीते दिन यानी शनिवार को अभिनेता फरहान अख्तर और टीवी होस्ट शिवानी दांडेकर शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने यह शादी शबाना आजमी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में की। जहां शिवानी लाल रंग के गाउन में दिख रही है वहीं दूसरी ओर फरहान काले सूट में नजर आए। फरहान अख्तर शिवानी को 2018 से डेट कर रहे थे।
फरहान अख्तर ने अपनी शादी में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन के साथ जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म के सेनोरिटा गाने पर डांस किया।
फरहान अख्तर की शादी में कई सारे सिलेबस पहुंचे हैं जिनमें आलिया भट्ट रितेश शिवानी रितिक रोशन आमिर खान डीनो मोरिया राकेश ओमप्रकाश जैसे कई सितारे मौजूद रहे।
गौरतलब है, फरहान अख्तर की यह दूसरी शादी है, पहली शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से हुई थी जिनसे उनकी दो बेटियां भी है।