टेक्नोलॉजी

हिपी ऐप क्या है। Hipi app kya hai ?

खबर शेयर करें

दोस्तों, आपने कई सारी शार्ट वीडियो ऐप देखी होगी, जहां से आपको पॉपुलैरिटी के साथ अच्छे पैसे मिलते हैं। आज मैं जिस शार्ट वीडियो ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं, उस एप्लीकेशन का नाम हिपि ऐप है। इसे Zee कंपनी के द्वारा रिलीज किया गया है, तो चलिए जानते हैं इस ऐप के बारे में।

Hipi ऐप क्या है ?

Hipi ऐप एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है, जहां से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं साथ ही आपको नेम फेम मिलेगा। इस एप्लीकेशन को 1 जून 2021 को जी कंपनी द्वारा रिलीज किया गया था। आप तो जानते ही हैं, जी कंपनी कितनी बड़ी कंपनी है।
 अगर इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो 5 में से 4 है। हाल ही में hipi एप्लीकेशन ने यह अनाउंस किया था कि अगर आप #hipiGoat यूज शॉट वीडियोस में करते हैं, तो अच्छे परफॉर्मेंस करने वाले व्यक्ति को GOAT में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। यही नहीं आपको जी सारेगामापा पर फाइनल एपिसोड में गाना गाने का मौका मिलेगा।

Hipi app ko download kaise kare। हिपि ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?

हिपी ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर hipi app सर्च करना होगा। उसके बाद ही hipi को इंस्टॉल करना होगा। इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। वैसे यह ऐप पहले Zee5 एप्लीकेशन पर मौजूद था, लेकिन उसके बाद zee company ने अपने Zee ऐप के फीचर से हटाकर अलग ऐप ही बना दिया।

Hipi ऐप में registration कैसे करें।

इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करना होगा।
Step 1– उसके बाद आप फोन नंबर या ईमेल फिल करके भी login हो सकते हैं।
या आप continue facebook के आइकन पर क्लिक करके भी login कर सकते हैं
या continue google के आइकन पर क्लिक करके login करें।
Step 2– अगर आप तीन ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक कर लिया है तो उसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ fill करना होगा।
Step 3– उसके बाद अपना नाम और लिंग fill करे।
Step 4–  आपको यूजरनेम क्रिएट करना होगा। इतना करने के बाद आपका प्रोफाइल क्रिएट हो गया।
Step 5– अगर आपको अपनी प्रोफाइल में एडिट करना है तो एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
Step 6– प्रोफाइल में एक और चीज ऐड करनी है वह है आपका बायो आपको अपने बारे में बताना होगा ताकि आपके फॉलोवर्स आपके बारे में जान सके।
Step 7– इमेज भी ऐड कर सकते हैं यह आपकी मर्जी है, नहीं तो ऐसे भी छोड़ सकते हैं। लेकिन इमेज ऐड करने से यह फायदा होगा की आप एक प्रोफेशनल क्रिएटर लगेंगे।
Step 8– अगर आपको इस एप से कोई भी मदद चाहिए तो सेटिंग में जाकर हेल्प सेंटर पर क्लिक करना होगा।

Hipi ऐप में क्या क्या फीचर मौजूद हैं ?

अगर आप शॉर्ट वीडियोस बनाते हैं तो आपको एक Niche डिसाइड करना होगा तभी आप की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो सकती है। नीचे दिए गए कुछ कैटेगरी है, जिसे आप अपना सकते हैं।
Beauty,
Dance,
Lip-sync,
Songs,
Cricket, football and other Sports,
Dogs, cats and cute pet, animal videos,
Tech,
Jokes,
Trick,
Challenge,
Cooking,
Comedy,
And Fashion-style
अगर आप specific कैटेगरी में वीडियो बनाते हैं तो आपको जल्दी ग्रोथ देखने को मिलेगा।
> इस ऐप में आपको अच्छे फिल्टर्स देखने को मिलेंगे। इससे आपकी शॉर्ट वीडियोस देखने में अच्छी लगती है। अलग-अलग filters का यूज कर सकते हैं, जैसे ब्यूटी फिल्टर,एक्सप्रेशन फिल्टर, फन्नी फिल्टर इत्यादि।
> आपको इस ऐप में ट्रेंडिंग सोंग देखने को मिलेंगे। आपको जो भी म्यूजिक अच्छे लगते हैं, उसे आप शॉर्ट वीडियोस में यूज कर सकते हैं।
> स्पीड का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा, आप अपनी वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
> इसमें आपको ब्यूटी का आइकन देखने को मिलेगा, जहां से आपकी वीडियो देखने में खूबसूरत लगती है। अगर आप ब्यूटी आइकन को on करेंगे तो आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। यह आपकी मर्जी है इसका यूज करना चाहते हैं या नहीं।
> Flash का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा।
> Hipi ऐप में शानदार इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जिसे आप शॉर्ट वीडियोस में यूज कर सकते हैं।
> आप चाहे तो सेल्फी वीडियो के साथ बैक कैमरा ऑप्शन करके शॉर्ट वीडियोस बना सकते हैं इसके लिए आपको flip के आइकन पर क्लिक करना होगा।
> Timer का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस ऐप में आप 15 सेकंड से 90 सेकंड तक शॉर्ट वीडियोस बनाकर पोस्ट कर सकते हैं।
> अगर आपने पहले से ही वीडियोस बना कर रखे हैं तो अपलोड किया कन पर क्लिक करना होगा वहां पर मन पसंदीदा वीडियोस भी इस ऐप में शेयर कर सकते हैं।

Hipi ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे खासे फॉलो होना चाहिए, तभी आप पैसा कमा सकते हैं। फॉलोवर्स के साथ-ढेर सारी लाइक्स एंड व्यूज के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन इस बात का ख्याल जरूर रखें कि यह ऐप आपको डायरेक्ट पैसा नहीं देती है।
अगर आप की फैन फॉलोइंग बढ़ती है तो इससे यह फायदा होगा कि आप क्रिएटर्स इनफ्लुएंसर बन जाओगे। इनफ्लुएंसर बनने के बाद आपको वीडियोस पर ऐड लगाई जाएगी जिससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूले और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *