कोरोना महामारी ने दुनिया का नक्शा ही बदल दिया, लेकिन लोग इस महामारी से काफी कुछ सीखे हैं। इस महामारी ने लोगों को वर्चुअली मिलने का मौका प्रदान किया है। जी हां, कोरोना काल में ऑनलाइन शादी होने लगी, तभी तो भारत के तमिलनाडु के कपल ने मेटावर्स के जरिए वेडिंग रिसेप्शन की।
![]() |
Image credit–Free press journal |
दरअसल, दिनेश व जगनंदिनी की रिसेप्शन मेटावर्स के जरिए हुई। यह भारत की पहली ऑनलाइन वेडिंग रिसेप्शन है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई। हैरी पॉटर को इस समारोह की थीम बनाया गया था और इसमें मेहमानों व दुल्हन के दिवंगत पिता के अवतार शामिल हुए।
Metaverse क्या है ?
मेटावर्स एक ऐसा वर्चुअल दुनिया है, जहां पर आपको अलग ही प्रकार का अनुभव होगा। यह कंप्यूटर के द्वारा तैयार की गई दुनिया है, लेकिन यह हुबहू असली दुनिया जैसी प्रतीत होती है। आप किसी दूसरे इंसान के साथ उनके घर पर उपस्थित हो फिर भले ही वह आपका दोस्त आप से कितना दूर क्यों ना हो। आप मेटावर्स में एक ही झटके में खुद को टेलिपोर्ट कर सकते हैं और जहां चाहे वहां पहुंच सकते हैं।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूले और इसी तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।