

दोस्तों, आज के बदलते युग में पैसे कमाने की आदत लोगों में बदल रही है। लोग ऑनलाइन से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो नोजोटो एक बेस्ट earning ऐप में से एक है।
इस ऐप की मदद से आप कम टाइम में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर आपको ज्यादा दिन पैसे के लिए इंतजार नहीं करना होगा, आपको फर्स्ट मंथ से ही पैसे मिलने लगते हैं। नोजोटो हर क्रिएटर्स को महीने के अंत में पैसा देती है। जैसे बाकी ऐप्स करती हैं। तो चलिए जानते हैं, इस एप्लीकेशन के बारे में।
यह ऐप कहानियां लिखने, कविताएं सुनाने, गाना–गाने, मोटिवेशनल स्पीच तथा शायरी के साथ साथ, जो भी आपके अंदर टैलेंट है उसे प्रस्तुत करे। इस ऐप के माध्यम से लोगों तक अपने विचारों को पहुंचा सकते हैं। नोजोटो पर वीडियो के साथ साथ लाइव शो के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
नोजोटो अलग-अलग शहर के कॉलेजों में भी ओपन माइक का आयोजन करता है। इस ऐप से लाखों युवाओं ने अपने जिंदगी को बदला। इसका मतलब यह नहीं कि आप इस ऐप पर डिपेंड हो जाए। यह ऐप लिमिटेड पैसे देती है, यह उनके लिए है जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं है तो इस ऐप के माध्यम से आप मंथ में ₹7000 तक कमा सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
सबसे पहले इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। नीचे दिए हुए Install now के आइकन पर क्लिक करे, तब जाकर इस ऐप को इंस्टॉल कर पाएंगे।
अगर आपने नोजोटो को मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया है तो उसके बाद आपको अपना प्रोफाइल डिटेल्स फिल करना है, जैसे– नाम, मोबाइल नंबर, फोटो। फिर इसके बाद बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा तभी आपके अकाउंट में पैसे आएंगे और पैन कार्ड का नंबर भी ऐड करना होता है। सारा प्रोसेस होने के बाद, नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स है उसे फॉलो करें।
इस ऐप से रेफर एंड अर्न के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, जितने लोगों को शेयर करोगे और वह लोग नोजोटो पर अकाउंट बना लेते हैं तो उन्हें पैसा मिलेगा। उसके साथ-साथ आपको भी रेफर एंड अर्न का पैसा मिलेगा।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कितना ऐप के रेफरल से पैसा कमा सकते हैं? यह तो लक के ऊपर डिपेंड है कभी ₹50 तो कभी ₹10 और कभी ₹5 भी मान लीजिए आप ने 10 फ्रेंड को शेयर किया एवरेज के हिसाब से लेकर चलते हैं तो ₹20 हमें एक रेफर एंड से मिलता है तो 10th फ्रेंड से ₹200 कमा लेंगे इसी तरह अपने फ्रेंड या रिलेटिव के पास इस ऐप को रेफर करते रहें और पैसा कमाते रहे।
इस ऐप में भले ही रेफर करते समय लिखा होगा कि आप ₹ 5000 तक मिलेगा। मैंने nojoto की कई क्रिएटर्स से इसके बारे में पता किया, जहां पर बताया गया कि ऐसा सिर्फ मार्केटिंग के लिए यूज किया जाता है। Nojoto ही नहीं ऐसी कई ऐप्स है, जहां पर लिखी होती है कि आपको इतना पैसा मिलेगा पर मिलता है ₹10 ₹20।
नोजोटो पर अपने विचारों को गाने के जरिए या कॉमेडी अथवा शायरी जो भी है आपके अंदर टैलेंट उसे वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए। इस ऐप पर वीडियो के व्यूज के पैसे नहीं मिलते, लेकिन आपके फॉलोवर्स आपके वीडियो को पसंद करते हैं तो रिवार्ड आपको देंगे। इसी तरह हर एक वीडियो को आपके फॉलोअर रिवार्ड के तौर पर पैसा देंगे। एक वीडियो पर आपके फॉलोअर ₹1 से ₹1000 तक रिवार्ड दे सकते हैं। ऐसे हर एक वीडियो से काफी अच्छी earning हो जाएंगी और यह पैसा महीने के एंड में आपको मिलेगा।
इस ऐप पर आप लाइव शो के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे वो कैसे ? तो चलिए मैं आपको बताता हूं।
> लाइव शो करने के लिए सबसे पहले आपको लाइव शो क्रिएट करना होता है।
> लाइव शो क्रिएट करने के लिए आपको टाइटल लिखना होगा। उसके बाद डिस्क्रिप्शन लिखना होगा और टिकट प्राइस भी रखना होता है, जिसमें ₹1 से लेकर 1000 तक का प्राइस रख सकते हैं।
> उसके बाद इस live show को किस दिन और क्या टाइम होगा, वह भी सेट करना होता है। उसके बाद आप सबमिट कर दें। दो-तीन दिनों के अंदर नोजोटो की टीम आपका लाइव शो अप्रूव कर देगी।
> उसके बाद सुनिश्चित समय पर लाइव शो करें और पैसे कमाए। वहां पर आपके फॉलोवर्स आपको रिवॉर्ड दे सकते हैं।
> जितने लोग लाइव शो में देखेंगे उस हिसाब से आपकी earning बनती है।
> अगर आपके फॉलोअर्स उतना भुगतान करेंगे जितना आपने टिकट प्राइस रखा है, तभी वह आपके लाइव शो को देख सकते हैं। अगर आपने ₹50 से ₹1000 टिकट प्राइस रखा। अगर लोग आपके लाइव शो को देखना चाहेंगे तो वह उतना रुपए का भुगतान करेंगे।
> आप टिकट प्राइस ₹0 क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन आपकी अर्निंग नहीं होगी सिर्फ reward के पैसे कैलकुलेट होंगे।
> लाइव शो के सारे पैसे महीने के अंत में आपको मिलेंगे। अगर आपने 100₹ से ऊपर अर्निंग की, तभी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे withdrawl कर पाएंगे।
नोजोटो पर writer के लिए प्रतिदिन कॉन्टेस्ट चलता है, जिन्होंने अच्छी राइटिंग पोस्ट लिखी, उन्हें रीवार्ड मिलता है और वह सारे रिवार्ड आपके अकाउंट में ऐड होते है। यही नही, नोजोटो के तरफ से बेस्ट राइटर को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जिससे राइटर को प्रेरणा मिलती है और आगे बढ़ने की हिम्मत मिलती है क्योंकि भारत में ऐसे कई राइटर है जो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। ये ऐप राइटर लोगो के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है, ताकि आप अपने अंदर छिपी कला को दुनिया के सामने उजागर करे और दुनिया में नाम करें।
नोज़ोटो पर मंथली बोनस से भी पैसे कमाया जाता है, जिन क्रिएटर्स ने मंथ में अच्छा परफॉर्मेंस किया। उसे बोनस मिलता है,वह बोनस ₹500 से लेकर ₹7000 तक मिलेगा और सारा अमाउंट कैलकुलेट होकर मंथ के एंड में मिलेगा।
Nojoto app पर पैसे कमाने के साथ खुद को लोकप्रिय करें और बन जाए स्टार मेंबर। नोजोटो ऐप पर 100k व्यूज हो जाएंगे तो आपको bronze star का badge मिलेगा, वन मिलियन व्यूज पर silver star badge मिलेगा और 10 मिलीयन व्यूज पर golden badge मिलते हैं।
इस badge के माध्यम से किसी का भी लाइव शो फ्री में देख सकते हैं। स्टार मेंबर बनने से आपका प्रोफाइल काफी अट्रैक्टिव दिखता है और यह badge मिलने से खुद पर प्राउड होता है।
क्रिएटर्स को जब यह badge मिलता है, तो क्रिएटर्स अपनी मेहनत की तरफ देखते हैं, क्योंकि बिना मेहनत के आप स्टार मेंबर नही बन पाएंगे।
मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो इसी तरह की जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें और कोई भी query हो तो आप हमें डायरेक्ट मेल कर सकते हैं।
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.
Yes, i will very glad
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.