टेक्नोलॉजी

Poll pe kya hai। पोल पे क्या है ?

खबर शेयर करें

आजकल के बदलते युग में अगर आप चाहते हैं मोबाइल में पोल करके पैसे कमाए तो यह एप आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। जी हां, यह वाकई में काफी मजेदार है तो चलिए जानते हैं।

Poll pe ऐप क्या है ?

पोल पे एक ऐसा ऐप है, जहां यूजर मोबाइल से poll करके पैसा earn कर सकते हैं। यह ऐप 20 जनवरी 2021 को लांच हुआ, तब से अब तक डाउनलोड की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अभी तकरीबन 500k+ डाउनलोड की संख्या है। इसकी यूजर रटिंग की बात की जाए तो 5 में से 4.2 है, जिससे से पता चलता है कि यूजर इसको कितना पसंद कर रहे हैं।

Poll pe को डाउनलोड कैसे करें ?

पोल पे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां पर poll pe  सर्च करना होगा। सर्च रिजल्ट में पोल पे नजर आए तो उसे इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद आपको वेलकम बैक लिखा दिखाई देगा।
                             नीचे के साइड लॉग इन विद गूगल लिखा होगा। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो उस पर क्लिक करें।
दूसरे तरीके से भी अकाउंट को ओपन कर सकते हैं उसके लिए सबसे नीचे register now पर क्लिक करना होगा। वहां पर आपका पर्सनल इनफार्मेशन मांगेगा, उसे फिल करना है। सारा प्रोसेस होने के बाद अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि पैसे कैसे कमाए।

Poll pe app se paise kaise kamaye। पोल पे ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

पोल पे के जरिए आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं लेकिन मेरा तो सुझाव यही है कि आप इस ऐप पर निर्भर ना रहे यह पार्ट टाइम के लिए है। अगर आप जानना चाहते हैं कि poll pe के जरिए पैसे कैसे कमाए, तो नीचे कुछ प्रोसेस है उसे फॉलो करें और पैसे कमाए।
> पोल पे में डेली टास्क चलता है उसे कंप्लीट करना होगा, तभी जाकर आप पैसे कमा पाएंगे
> इस ऐप में सर्वे के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
> गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।
> Referral link के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं, जिसमें अलग-अलग टास्क होगा जैसे जैसे टास्क कंप्लीट करते जाएंगे, वैसे-वैसे पैसे कमाते जाएंगे।
> लेकिन एक बात का ख्याल जरूर रखें, जो भी task कंप्लीट करते हैं, वह coins के रूप में पैसे मिलते हैं।
> उस coins को पेटीएम कार्ड के जरिए कन्वर्ट कर सकते हैं। Coins में आपको फ्लिपकार्ट वाउचर, अमेजॉन वाउचर, गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड, नायिका कूपन, बीजीएमआई यूसी और भी जगह पर coins का यूज कर सकते हैं।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *