भारत

वरिष्ठ पत्रकार Ravish tiwari का निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई सारे दिग्गज नेताओं ने शोक जताया

खबर शेयर करें

दोस्तों, आज सुबह एक बहुत बड़ी खबर प्राप्त हुई। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के चीफ ऑफ नेशनल ब्यूरो पत्रकार रवीश तिवारी का निधन हो गया। कई सारे सेलिब्रिटी और नेताओं ने शोक व्यक्त किया।

Image credit–Twitter

Ravish tiwari का परिचय

रवीश तिवारी एक महान पत्रकार थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि उन्होंने इंडिया टुडे और द इकोनॉमिक्स टाइम्स में काम किया था। रवीश तिवारी ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के चीफ ऑफ नेशनल ब्यूरो पत्रकार थे। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।

रवीश तिवारी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा– “नियति ने रवीश तिवारी को समय से पहले छीन लिया।”

भारत के राष्ट्रपति ने रवीश तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

उन्होंने लिखा–”रवीश तिवारी के लिए, पत्रकारिता एक जुनून था, और उन्होंने इसे आकर्षक व्यवसायों पर चुना। उनके पास रिपोर्टिंग और तीक्ष्ण कमेंट्री के लिए एक गहरी आदत थी। उनका अचानक और चौंकाने वाला निधन समाचार मीडिया में एक अलग आवाज को दबा देता है। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

भारत के उपराष्ट्रपति वैकया नायडू ने शोक व्यक्त किया

उन्होंने लिखा–”प्रख्यात पत्रकार श्री रवीश तिवारी के असामयिक निधन से आहत हूँ। उन्होंने अपनी निडर और अंतर्दृष्टिपूर्ण रिपोर्टिंग से पत्रकारिता की दुनिया में एक त्रुटिहीन पहचान बनाई। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” शांति!

प्रकाश जावेडकर ने रवीश तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

उन्होंने लिखा–”प्रशंसित पत्रकार रवीश तिवारी के असामयिक निधन पर अत्यंत स्तब्ध और दुखी हूं।
 पत्रकारिता उनका जुनून था। वह सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों की गहरी समझ रखने वाले बेहतरीन, विपुल और विद्वानों में से एक थे। मेरी हार्दिक संवेदना।”शांति!

रवीश तिवारी के निधन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शोक व्यक्त किया

ओम बिरला ने शोक व्यक्त किया–”वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश तिवारी जी का निधन दुखद है। वे उत्कृष्ट और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पहचाने जाते थे और संवेदनशील विषयों पर उनकी टिप्पणियां समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत करती थीं। उनके जाने से उत्पन्न शून्य को भरना कठिन होगा। इस कठिन समय में परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

रवीश तिवारी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया

राजनाथ सिंह ने लिखा–”एक होनहार और गतिशील पत्रकार रवीश तिवारी के निधन से गहरा दुख हुआ।  वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए।  वह अपनी रिपोर्टिंग में व्यावहारिक थे और विविध मुद्दों की गहरी समझ रखते थे।  यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।  उसके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएँ।  शांति!

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने रवीश तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

बिप्लब कुमार देब ने लिखा –”एक महान पत्रकार और प्रिय मित्र रवीश तिवारी के असामयिक निधन से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। उनका जाना भारतीय मीडिया के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को सद्गति प्राप्त हो।” शांति!

पीयूष गोयल ने रवीश तिवारी के निधन पर शोक जताया

गोयल ने लिखा–”वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का असामयिक निधन मीडिया बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति है। हमारे समाज को प्रभावित करने और आकार देने वाले मुद्दों पर उनका दृष्टिकोण उनके गहन ज्ञान और सीखने को दर्शाता है।
मैं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।”  ॐ शांति

मुख्तार अब्बास नकवी ने शोक जताया

नकवी साहब ने लिखा–”उज्ज्वल पत्रकार, महान इंसान रवीश तिवारी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। अपनी जमीनी रिपोर्ट और विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा को बेहद मिस करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।” शांति।


खबर शेयर करें

One Reply to “वरिष्ठ पत्रकार Ravish tiwari का निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई सारे दिग्गज नेताओं ने शोक जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *