भारत मनोरंजन

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के जज एक एपिसोड से कितना कमाते हैं

खबर शेयर करें

शार्क टैंक इंडिया एक बिजनेस रियलिटी शो है, जहां पर judges अलग अलग कंपनियों में अपने पैसे इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन ये judges तब ही पैसे इन्वेस्ट करते हैं जब इनको उस कंपनी का आइडिया पसंद आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं जजेस शर्क टैंक पर शो करने के लिए पैसा चार्ज करते हैं।तो चलिए जानते हैं, शार्क टैंक शो में एक एपिसोड के लिए सबसे ज्यादा चार्ज कौन करता है।

अशनीर ग्रोवर

Bharat pay के फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर हैं, जो आजकल शार्क टैंक रियलिटी शो में नजर आ रहे है। उनकी कंपनी की इवेल्यूएशन 25000 से 30000 करोड़ बताई जाती है। इसी कारणअशनीर ग्रोवर शार्क टैंक शो में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अशनीर एक शो करने के लिए 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

अमन गुप्ता

Boat कंपनी के सीएमओ और कोफाउंडर है। इनके पास कुल 95 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। इन्होंने कई सारी कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें wicked gud, pre seed round के साथ निवेश किया और भी कई कंपनियां है जिसमें अमन ने निवेश किया। अमन शार्क टैंक रियलिटी शो में एक एपिसोड करने का ₹900000 चार्ज करते हैं।

गजल अलघ

मामा अर्थ के फाउंडर गजल अलघ है। उन्होंने कम दिनों में अपनी कंपनी को बड़े मुकाम तक पहुंचाया। अगर इनकी कोई नेटवर्थ की बात करें तो 20 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। यह शार्क टैंक रियलिटी शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली महिला entrepreneur हैं। खबरों के मुताबिक, गजल एक शो का ₹800000 चार्ज करती है।

नमिता थापर

नमिता थापर बहुत ही फेमस कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इनके कंपनी का नाम Emcure pharmaceutical हैं। अगर कंपनी के रिल की बात करें तो 4000 करोड रुपए बताई जाती है नमिता एक सौ का ₹800000 चार्ज करती है।

पीयूष बंसल

लेंसकार्ट कंपनी के को फाउंडर और सीईओ है आजकल यह भी काफी पॉपुलर t-shirt एंड शो के माध्यम से बटोर रहना पियूष बंसल की कंपनी के बारे में आपको पता ही होगा जो चश्मा बनाने के काम करती है पीयूष के कंपनी का एलिवेशन ₹10000 इस कान से इस शो के जरिए ज्यादा फीस वसूलते हैं। ये प्रति सो ₹700000 चार्ज करते हैं।

अनुपम मित्तल

अनुपम shaadi.com के फाउंडर और सीईओ हैं, वैसे इन्होंने पहले कंपनी का नाम सगाई डॉट कॉम रखा था, बाद में बदल दिया। अनुपम ने कई सारी कंपनी में निवेश किया है, उनमें इलेक्ट्रिकपे, कैश बुक और लिस्ट शामिल है। उनकी कंपनी की इवेल्यूएशन की बात करें तो ₹5000 करोड़ के आसपास है। अनुपम 1 एपिसोड करने का ₹700000 चार्ज करते हैं।

विनीता सिंह

विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक कंपनी की फाउंडर है, जो ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है। इनके प्रोडक्ट्स पूरे भारत में पसंद की जाती है तभी तो कंपनी का इवेल्यूएशन ₹5000 करोड़ है। ये एक शो का ₹500000 चार्ज करती है।
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

ये भी पढ़े :


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *