दुनिया व्यापार

ये है दुनिया की टॉप 10 सेल्फ मेड महिला अरबपति, पहले नंबर पर चीन की है

खबर शेयर करें

हुरून एक ऐसी संस्था है, जो दुनिया भर में सबसे धनी व्यक्तियों के व्यापक मूल्यांकन के लिए दुनियाभर में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है. हुरून रिपोर्ट भारत, चीन, फ्रांस, यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा और लक्समबर्ग में उपस्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 1998 में लंदन में हुई.

हुरून सेल्फ मेड वूमेन 2022 लिस्ट के अनुसार, दुनिया के 10 ऐसे महिला है जो अपने दम पर अरबपति बनी. तो चलिए जानते हैं, इन महिलाओं के बारे में.

top 10 list of self made women billionaires in the world 2022

1. वु याजुन

Image source: Forbes
पहले नंबर पर वु याजुन है, जिनके पास 17 अरब डॉलर की संपत्ति है. इनकी कंपनी का नाम longfor है. आपको बता दूं कि वु याजुन चाइना की रहने वाली है, जिनकी उम्र 58 वर्ष है.

2. फैन होंगवेई

दूसरे नंबर पर चीन की फैन होंगवेई हैं, जिनके पास 13 अरब डॉलर की संपत्ति है. फैन, Hengli कंपनी की मालकिन है, जो अपने दम पर अरबपति बनी. इनकी उम्र 55 वर्ष है.

3. वांग लाइचुन

तीसरे नंबर पर चीन की महिला ने कब्जा जमाया है, जिनका नाम वांग लाइचुन है. अगर इनकी संपत्ति के बारे में बात करें तो 11 अरब डॉलर है. Luxshare precision कंपनी की ऑनर है. इनकी उम्र भी 55 वर्ष है.

4. जॉन्ग हुइजुआन

चौथे नंबर पर जॉन्ग हुइजुआन है, जिनकी उम्र 61 वर्ष है. जॉन्ग हुइजुआन चीन की रहने वाली है. इनकी कंपनी का नाम hansoh है. इनके पास 10 अरब डॉलर की संपत्ति है.

5. चेन लिहुआ

पांचवे नंबर पर भी चीन की महिला ने कब्जा जमाया हुआ है. इस महिला एंटरप्रेन्योर का नाम चेन लिहुआ है. इनके पास 9.2 अरब डालर की संपत्ति है, जो fu wah कंपनी की ऑनर है. ये सबसे बुजुर्ग (81) सेल्फमेड अरबपति है, 

6. डायन हेंडरिक्स

बात करें छठे नंबर की तो इस लिस्ट में जगह बनाया है अमेरिका की एबीसी सप्लाई की मालकिन डायन हेंडरिक्स ने, जिनके पास 8.2 अरब डालर की संपत्ति है. ये भी बुजुर्ग (74) महिला अरबपति है.

7. डेनिज कोटस

7वें नंबर पर यूके की महिला डेनिज कोटस (54) है, जो bet365 कंपनी कीमालकिन है. इनके पास 8.2 अरब डॉलर की संपत्ति है.

8. चेंग जुए

आठ नंबर की लिस्ट पर चेंग जुए (52) है, जो चीन की है. वह haitian कंपनी के मालकिन है. अगर इनकी संपत्ति की बात करें तो 7.9 अरब डॉलर है.

9. जोउ कुनफेई

9वें नंबर पर चीन की सेल्फ मेड महिला अरबपति है, जो लेंस कंपनी की मालकिन है. इनका नाम जोउ कुनफेई है, जिनकी उम्र 54 वर्ष है. इनके पास 7.8 अरब डॉलर की संपत्ति है.

10. फाल्गुनी नायर

दसवें नंबर पर भारत की फाल्गुनी नायर(58) ने जगह बनाया है, जो भारत की एकमात्र टॉप टेन की लिस्ट में महिला सेल्फ मेड अरबपति है. फाल्गुनी नायर Nykaa कंपनी की मालकिन है. इनके पास 7.6 अरब डालर (₹575 अरब) की संपत्ति है.
आपने एक बात गौर किया होगा टॉप 10 की लिस्ट में 7 चीन की सेल्फ मेड महिला अरबपति है. ऐसी ही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *