भारत शिक्षा-रोजगार

11 साल का बच्चा, यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है

खबर शेयर करें

कहते हैं प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती. इस बात को सच साबित कर दिखाया है, कानपुर के रहने वाले 11 साल के बच्चे ने, जिसने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया. वह कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी करवाता है जैसे सिविल सर्विस, एनडीए और एसएससी. लोगों को यह विश्वास ही नहीं होता, इतना छोटा सा बच्चा कैसे बड़े बड़े छात्रों को कंपटीशन की तैयारी करवा रहा है.

अमर उजाला के अनुसार, यशवर्धन कानपुर में शिवकतरा, लाल बंगला के पास रहता है. उनके पिता का नाम डॉ अंशुमन सिंह यह जो फिजियोथैरेपिस्ट है और माता का नाम कंचन पाल है जो सरकारी स्कूल में शिक्षिका है. उनकी एक बहन है, जो उससे बड़ी है. यशवर्धन की बहन का नाम आनवी सिंह है,जो कक्षा 8 में पढ़ती है.
यशवर्धन कानपुर के कृष्णा नगर में रघुकुल स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है. स्कूल से आने के बाद घर पर 8 घंटे की पढ़ाई करता है, साथ ही स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है.

कैसे पढ़ाने की हुई दिलचस्पी

यशवर्धन बताते हैं कि 2018 में एक लेख में पढ़ा था कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आईएफएस अधिकारियों की जरूरत है, तब से मेरे अंदर चल रहा था कि ऐसा क्या करूं कि भारत में अधिकारियों की कमी को दूर कर सकूं. उसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र को पढ़ाना चालू कर दिया.
आपको बता दूं कि यशवर्धन बड़ा होकर आईएफएस अफसर बनना चाहता है. इसके लिए ऑनलाइन और बुक के माध्यम से खुद से तैयारी करता है और साथ ही स्टूडेंट्स को पढ़ाता है. हालांकि, उनकी पढ़ाई में मदद एएसपी राजेश पांडे और एससी के वकील डॉक्टर सिद्धार्थ अरोड़ा करते हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *