आजकल अपने रिश्तेदारों पड़ोसियों पर भरोसा करना नहीं रह गया है कब किसके दिमाग में क्या चलेगा, कोई नहीं जानता.मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं. क्योंकि बिहार के भोजपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार करके रख दिया. एक नाबालिक लड़की के साथ उसके दोस्त के पिता ने 5 लोगो के साथ मिलकर गैंगरेप किया.
यह मामला नवादा थाना क्षेत्र का है, जहां पर नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसकी सहेली के पिता पर एफआईआर दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय मृतिका अपने शादीशुदा सहेली के घर पर गई थी. उसके बाद वहीं पर रात में सो गई. लेकिन उसके दोस्त के पिता ने इसका गलत फायदा उठाया और 5 लोगों के साथ मिलकर गैंगरेप के वारदात को अंजाम दिया.
मृतिका की सहेली ने इस जांच को भटकाने की कोशिश की शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसे जहर देकर मारा गया था जैसे ही पुलिस ने सख्ती दिखाई. उसके बाद उसने सारा सच बताया. उसने बताया कि उसके पिता ने उसकी सहेली के साथ रात को कई लोगों के साथ में मिलकर गैंगरेप किया और हमको डरा दिया. मैं जब चुप हो गई तो बारी-बारी से रेप किया.
इस जांच के लिए एफएसएल की टीम आरा आई. एफएसएल की टीम ने इस जांच को आगे बढ़ाया और कई सबूत ढूंढने में पुलिस की मदद की. 24 मार्च को चरपोखरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के बनास नदी के किनारे एक दलदलनुमा जमीन से इस मृतका की लाश मिली थी.
सभी आरोपी की पहचान हो गई है. मृतिका को रेप करने वाले लोगो में उसके दोस्त के पिता (नंद जी) के साथ गोलका मुसहर, विकास मुसहर, चैत मुसहर, ढेढा मुसहर और मुख्तार मुसहर है. अभी फिलहाल नंद जी की गिरफ्तारी हो गई है और बाकी के अन्य आरोपी फरार हैं पुलिस लगातार उनको ढूंढने की कोशिश कर रही है.
आपको बता दूं कि मृतिका नवादा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी सहेली की शादी सहार थाना क्षेत्र के एकवारी छपरा में हुआ था. पिछले कई दिनों से वह अपने पिता के साथ आरा में ही रहती है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.