दोस्तों, गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना इतना आसान नहीं होता. अगर हो जाए तो आपका नाम दुनिया में प्रचलित हो जाता है, लोग आपके बारे में जानने को और भी उत्सुक होते हैं. वैसे हमने कई गिनीज रिकॉर्ड के बारे में सुना होगा. लेकिन आज इस गिनीज रिकॉर्ड के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, आपने सही पढ़ा egypt के रहने वाले एक शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए.

|
Image source: Guinness world records |
Heaviest road vehicle pulled with teeth
दरअसल, पिछले साल गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने एक ऐसे शख्स का नाम दर्ज किया, जिसने अपने दांतो से भारी ट्रक को खींच लिया. मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे वे अपने दांतो से खिलौने का ट्रक खींच रहा हो. लेकिन यह एक रियल ट्रक था, जिसका वजन 15730 किलोग्राम था. इस कारनामे को करने वाले शख्स का नाम अशरफ महरूज मोहम्मद सुलेमान है, जो इजिप्ट के इस्लामिया में रहते हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.