दुनिया व्यापार

ये है दुनिया के ऐसे सेल्फमेड अरबपति, जिनकी उम्र 40 वर्ष या उससे कम है

खबर शेयर करें

एम3एम हुरून के अनुसार,

1. मार्क जुकरबर्ग

पहले नंबर पर मेटा के 37 वर्षीय सीईओ मार्क जुकरबर्ग है जिनके पास 76 अरब डॉलर की संपत्ति है.

2. झैंग यिमिंग

दुनिया के दूसरे सेल्फमड अरबपति की लिस्ट में बाइटडांस के सीईओ झैंग यिमिंग है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है.

3. सैम बेंकमैन फ्रीड

एफटीएक्स के सीईओ सैम बेंकमैन फ्रीड है, तीसरे नंबर की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए. इनकी उम्र भी 40 वर्ष से कम है.

4. ब्रायन चेस्की

दुनिया के 40 वर्ष या उससे कम उम्र के सेल्फ मेड अरबपति के लिस्ट में चौथे नंबर पर एयर बीएनबी के सीईओ ब्रायन चेस्की है.

5. डस्टिन मास्कोविट्ज

5वें नंबर पर फेसबुक के को फाउंडर डस्टिन मास्कोविट्ज है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है.

दुनिया के 5 ऐसे देश, जिनके पास 40 वर्ष या उससे कम उम्र के सबसे ज्यादा सेल्फ मेड अरबपति

अमेरिका इस लिस्ट में पहले पायदान पर है, जिनके पास 37 ऐसे सेल्फमेड अरबपति है, जिनकी उम्र 40 वर्ष या उससे कम है. दूसरे पायदान पर इस लिस्ट में जगह बनाया है चाइना ने, इनके पास 25 सेल्फमेड अरबपति है. उसके बाद यूके इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिनके पास 8 है. वहीं, भारत देश इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिनके पास 6 सेल्फमेड अरबपति है जिनकी उम्र 40 वर्ष स कम है. पांचवें पायदान पर स्वीडन ने जगह बनाया है, जिनके पास तीन सेल्फमेड अरबपति है.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *