एम3एम हुरून के अनुसार,
1. मार्क जुकरबर्ग
2. झैंग यिमिंग
3. सैम बेंकमैन फ्रीड
4. ब्रायन चेस्की
5. डस्टिन मास्कोविट्ज
दुनिया के 5 ऐसे देश, जिनके पास 40 वर्ष या उससे कम उम्र के सबसे ज्यादा सेल्फ मेड अरबपति
अमेरिका इस लिस्ट में पहले पायदान पर है, जिनके पास 37 ऐसे सेल्फमेड अरबपति है, जिनकी उम्र 40 वर्ष या उससे कम है. दूसरे पायदान पर इस लिस्ट में जगह बनाया है चाइना ने, इनके पास 25 सेल्फमेड अरबपति है. उसके बाद यूके इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिनके पास 8 है. वहीं, भारत देश इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिनके पास 6 सेल्फमेड अरबपति है जिनकी उम्र 40 वर्ष स कम है. पांचवें पायदान पर स्वीडन ने जगह बनाया है, जिनके पास तीन सेल्फमेड अरबपति है.