भारत सेलिब्रिटी

7 नंबर धोनी का कोई लकी नंबर नहीं है, लेकिन इस कारण से पहनते हैं सात नंबर की जर्सी

खबर शेयर करें

दुनिया की दिग्गज बल्लेबाज में शुमार महेंद्र सिंह धोनी, आखिर क्यों पहनते हैं 7 नंबर की जर्सी ? लोगों का मानना है कि धोनी दुनिया के महान बल्लेबाज इसलिए बने, क्योंकि उनके जर्सी पर सात नंबर लिखा रहता है। कई लोग ये भी मानते हैं कि 7 नंबर धोनी का लकी नंबर है। लेकिन यह पूरा सच नहीं है।

जी हां, ये बाते अधिकतर लोगों के मन में चलता है, जो लोग क्रिकेट से जुड़े है। लेकिन कोई भी इसके वास्तविक उत्तर तक नहीं पहुंच पाया है। आज इस रहस्य से पर्दा उठने वाला है, तो चलिए जानते हैं।

7 नंबर की जर्सी का क्या है कनेक्शन

धोनी ने एक कार्यक्रम में बताया कि “बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था कि 7 मेरा भाग्यशाली नंबर है।” उन्होंने आगे कहा की “लेकिन मैंने इसे एक बहुत ही साधारण कारण से चुना था। मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था, सातवें महीने का सातवां दिन बस यही कारण है।” अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि धोनी ने यूंही 7 नंबर का प्रयोग अपने जर्सी में किया है।
आप लोग तो जानते ही हैं, सेलिब्रिटी की थोड़ी थोड़ी सी बात को लोग जानना पसंद करते हैं। शायद उन्हें लगता है कि धोनी को इसलिए सफलता मिली क्योंकि उन्होंने सात नंबर की जर्सी पहनी थी। लेकिन वास्तव में यह सच नहीं है। धोनी अपनी मेहनत की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचे है। चाहे वह बैटिंग करते हो या विकेट कीपिंग दोनों जगह पर 100% देने की कोशिश करते हैं। यही नही, धोनी रिव्यू के मामले में सबसे सटीक जानकारी देते है तभी तो अधिकतर रिव्यू उनकी सही होती है।

महेंद्र सिंह धोनी का कैरियर

महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर वर्ष 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था उन्होंने अपना पहला वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था अब तक 90 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 4876 रन बनाने में कामयाब हुए, वहीं वनडे मैच की बात करें तो 341 मैच में 11231 रन बनाएं। अगर t20 मैच की बात करें तो 98 मैच में 1670 हासिल कर पाए, उनका उच्चतम स्कोर 56 हैं।
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे।

खबर शेयर करें

One Reply to “7 नंबर धोनी का कोई लकी नंबर नहीं है, लेकिन इस कारण से पहनते हैं सात नंबर की जर्सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *