लाइफस्टाइल

Amazon पर धड़ल्ले से बिक रहा है, magnetic mosquito net for doors

खबर शेयर करें

दोस्तों, क्या आप भी मच्छर के समस्याओं से परेशान है, इसका जवाब होगा। हां, ऐसा सभी के साथ होता है, खासकर शहर में। जहां पर गंदगी से मच्छर का आना लाजमी है। लेकिन आप इसके लिए कुछ विचार ही नहीं करते, सिर्फ मच्छर मारने वाले स्प्रे या मॉस्किटो क्वायल को यूज करते हैं। यह सब करने की आपको बिल्कल भी आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि अब आपके घर में मच्छर ही नहीं आएंगे तो यह सब करने की क्या जरूरत है। जी हां, आपने सही पढ़ा amazon पर आपको mosquito magnet net मिल रहा है, जिसे आप दरवाजा पर इस्तेमाल करें और एक भी मच्छर घर के अंदर प्रवेश नही करेगा।

Mosquito magnet net क्या है ?

Mosquito net for door with magnet आपको मच्छर से सुरक्षा दिलाता है, जिसका इस्तेमाल दरवाजा पर किया जाता है।
अन्य सस्ते स्क्रीन के विपरीत, जो केवल 18 से 26 मैग्नेट या उससे कम के साथ आती हैं, यह स्क्रीन दरवाजे में सबसे अच्छी सील और क्लोज़र के लिए 28 से 32 मजबूत और शक्तिशाली चुंबक शामिल हैं।

Mosquito magnet net को कैसे खरीदे ?

नीचे कुछ steps दिए गए हैं, उसे फॉलो करें–
Step 1– आपको इस नेट को खरीदने के लिए हिम्मत जो नेट पर जाना होगा।
Step 2– उसके बाद ऐमेज़ॉन सर्च बॉक्स में magnetic mosquito net for doors curtain सर्च करना होगा।
Step 3– आपको सबसे पहले अपनी डोर साइज को नापना होगा। उसके लिए आप अपने डोर के कार्नर से नापे तभी आप सही नाप ले पाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए इस प्रोडक्ट की वीडियो अमेज़न पर मिल जाएगी।
Step 4– Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5– उसके बाद आपको जिस address पर इस प्रोडक्ट को मंगाना है, उस जगह का address डाले।
Step 6– उस दिन बाद यह प्रोडक्ट आपके घर पहुंच जाएगा वैसे इसकी जानकारी वहां पर दे दी जाती है कि आपका यह प्रोडक्ट कब पहुंचेगा।

Mosquito magnet net का use कैसे करें ?

> सबसे पहले इस नेट को amazon पर से परचेस करना होगा।
> अगर आपके घर में नेट पहुंच गया है तो उस नेट को डिब्बे से निकाले।
> उसके बाद नेट को पिन से सेट करें, जो बॉक्स में मिलेगा।
> अगर आपका मॉस्किटो मैग्नेट नेट का सेटअप कंप्लीट हो जाए तो इस बात का ख्याल जरूर है कि ज्यादा जगह इसका इस्तेमाल ना करें वहीं पर इसका उपयोग करें जहां पर सबसे ज्यादा मच्छर आते हो।
> ज्यादातर लोग इसका उपयोग बालकोनी के दरवाजा में करते हैं और मेन गेट पर यूज करते हैं। अगर आपके पास अच्छा बजट है तो यह आपकी मर्जी आप जितना लगाएं उतना अच्छा रहेगा।
> कभी कभी इस नेट की सफाई भी कर दीजिएगा, ताकि आपको अच्छा एयर मिल सके।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *