भारत लाइफस्टाइल

मेरठ का लड़का कैसे बना लखपति। आदित्य भारद्वाज biography

खबर शेयर करें

दोस्तों, इस संसार में हरेक का सपना होता है कि वो एक दिन बड़ा होकर लखपति बने। ऐसा करिश्मा मेरठ के एक लड़के ने करके दिखाया और आज वह लखपति है। जी हां, आपने सही पढा मेरठ के रहने वाले आदित्य भारद्वाज को किसी भी जरूरत के लिए माता-पिता से पैसे नहीं मांगने होते। उन्होंने खुद को इस काबिल बना दिया है कि आज कई लोग उनके पास काम करते हैं। तो चलिए जानते हैं, आदित्य भारद्वाज के बारे में।

Aditya bhardwaj biography। आदित्य भारद्वाज के बारे में जानें

आदित्य एक ब्लॉगर हैं। उनका पूरा नाम आदित्य भारद्वाज है ऐसे प्यार से लोग आदि बुलाते हैं। उनका जन्म 01 फरवरी 2000 में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वर्ष 2014 में 10th कंप्लीट करने के बाद, इंटरमीडिएट के लिए एस डी इंटर कॉलेज में दाखिला लिया। उसके बाद तो वर्ष 2019 में ग्रेजुएशन के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में दाखिला लिया। ग्रेजुएशन के साथ गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन शुरू कर दी थी। उनकी फेवरेट बुक्स का नाम ‘थिंक एंड ग्रो रिच’ है, जिसे वह अधिकतर समय पढ़ते हैं। आदित्य को विदेश में घूमना पसंद है, खासकर उनकी फेवरेट कंट्री नीदरलैंड में।
आदित्य एक होनहार छात्र थे, लेकिन सरकारी जॉब की परीक्षा नही निकाल पाए, जिस कारण काफी तनाव में चले गए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, यही एक काबिल इंसान की पहचान होती है और ब्लॉगिंग करनी शुरू कर दी। उन्हें ब्लॉगिंग का आईडियाज गूगल से मिला। वर्ष 2019 में ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद फुलटाइम वेबसाइट पर काम करने लगे।
आदित्य बताते हैं कि जब वह गवर्मेंट जॉब क्रैक नहीं कर पाए तो वे गूगल पर मोबाइल से पैसे कमाने का आईडिया ढूंढा। वहां से पता चला कि ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते हैं। हालांकि, उन्हें यूट्यूब के बारे में भी पता चला। लेकिन उन्हें कैमरा फेस करने में प्रॉब्लम होती थी, साथ ही अगर उनके बारे में रिलेटिव को पता चल गया कि आदित्य अब यूट्यूब पर वीडियोस बनाता है, जिस कारण उन्होंने यूट्यूब का चयन नहीं किया। आगे कहते हैं – यूट्यूब मैं जरूर स्टार्ट करूंगा, क्योंकि मैंने ऑलरेडी सारे आइटम्स खरीद कर रखे हैं।
‘लोग क्या कहेंगे’ इसके बारे में मुझे नहीं सोचना है। युवाओं को भी यही टिप्स देना चाहते हैं कि अगर लाइफ में जो करना है, वह करो बशर्ते सही डायरेक्शन में होना चाहिए। आदित्य की इनकम की बात करें तो लाखों रुपए महीने कमाते हैं, जो हर युवा की इच्छा होती है। 
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूले और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *