दोस्तों हर क्रिकेटर का अपना अलग-अलग शौक रहता है। किसी को अपने बालों का शौक तो किसी को लग्जरी कार का शौक रहता है। लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेटर की बात ही अलग होती है। उनके हर एक खिलाड़ी का अलग-अलग स्टाइल होता है, चाहे आप क्रिस गेल की बात करो या सुनील नारायण की। सिमरन हेतमायर भी बालों के शौक रखने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने बालों को हमेशा अलग अलग डिजाइन में कट करवाया हैं। यही नहीं, उनके बालों के रंग भी लोगों को काफी आकर्षित करती है।
Shimron hetmayer ने अपने बालों को गुलाबी रंग में तब्दील कर दिया
रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें हेटमायर के बाल गुलाबी रंग में दिखाई दे रहा हैं। राजस्थान रॉयल्स ने तस्वीर की कैप्शन में लिखा– बालों में प्यार है! वेलकम होम

|
Image source: Twitter/rajasthan royals |
आपको बता दूं कि यह क्रिकेटर अब मुंबई पहुंच चुका है, जो 29 मार्च को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा। इन्होंने अपने बालों को गुलाबी कलर से इसलिए कलर किया, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की जर्सी गुलाबी है।
Hetmayer का अब तक का क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा ?
हेटमायर की कैरियर की बात करें तो अभी तक 16 टेस्ट मैच में 73.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 838 रन बना पाए हैं। वहीं अगर t20 की बात करें तो 42 मैच खेले हैं, जिसमें 118.7 की स्ट्राइक रेट से 666 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर ओडीआई में बनाए हैं, जहां सिर्फ 41 मैच खेले हैं 106 की स्ट्राइक रेट से 1447 रन बना पाए।
आईपीएल में उतना खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं, 31 मैच खेलकर 517 रन बनाए। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 151.2 है जो काफी बेहतर स्ट्राइक रेट माना जाता है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कैसा प्रदर्शन करते हैं।
गौरतलब है कि हेटमायर पिछले साल दिल्ली कैपिटल के साथ जुड़े थे, उस दौरान उन्होंने अपने बालों को नीला कलर करा लिया था। राजस्थान रॉयल्स ने 2022 के ऑक्शन में 8 करोड़ 50 लाख की भारी बोली लगाकर अपने बेड़े में शामिल किया।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूले और ऐसी जानकारी के लिए में सब्सक्राइब करें।
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.