दोस्तों, सोशल मीडिया पर रंग बिरंगी पोस्ट आपको दिखाई देते हैं। जो किसी ना किसी के द्वारा पोस्ट किए होते हैं। इनमें से कुछ पोस्ट रातों रात वायरल हो जाते हैं। पर वायरल होने के पीछे कई वजह होती है। वायरल होने का पहला वजह उस यूजर की फैन फॉलोइंग होती है, तभी अधिकतर लोगों को तक पोस्ट पहुंच पाती है और दूसरा उस पोस्ट में कुछ ऐसी क्वालिटी होती है जिसे देखकर लोग अपने दोस्तों को शेयर करते हैं। वरना इतना आसान भी नहीं होता, सोशल मीडिया पर पोस्ट को वायरल करना।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक छात्र ने पर्यायवाची शब्द के उत्तर अजब–गजब तरीके से दिए हैं। आप भी इसे पढ़ कर हैरान हो जाएंगे। तो चलिए जानते है, छात्र ने क्या क्या लिखा है।
छात्र का नाम –R.K
पर्यावाची शब्द लिखो–
1. जो कभी न मरे– साउथ का हीरो
2. जो कभी न दिखे – मिस्टर इंडिया
3. जिसका कोई अंत न हो – मेरी मां का भाषण
4. सदा झूठ बोलने वाला – नेता
5. जो कभी न हारे – छोटा भीम
6. आकाश को चूमने वाला – हेलीकॉप्टर
7. जो हाल ही में मरा हो – श्री देवी
आपको बता दूं कि टीचर ने छात्र को साथ में से जीरो नंबर दिया है भले टीचर ने छत को जीवन भर दिया लेकिन इस कॉपी का प्रश्न उत्तर जिंदगी भर याद रहेगा इस कॉपी को 1 मार्च 2018 को चेक किया गया था जिससे पता चलता है कि बहुत पुराना जांच कॉपी है लेकिन 4 सालों बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस शख्स ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखे ना भूले और ऐसी जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।