भारत वायरल खबरें

पटना: संपतचक में खेली गई चप्पलों की होली, ये थी वजह

खबर शेयर करें

आपने बृज की लठ मार होली, अयोध्या की फूल की होली, तो कहीं टमाटर से और कहीं कपड़ा फाड़ होली के बारे में सुना ही होगा। लेकिन आज मैं जिस होली के बारे में बताने जा रहा हूं, उसे जानकर दंग रह जाएंगे। जी हां, पटना के संपत चक में स्थित वाटर पार्क में खेली गई चप्पलों की होली।

दरअसल पटना के वाटर पार्क में होली खेलने के लिए संचालकों ने पानी को रंगीन कर दिया गया था और बहुत ही सरो–सजावट किया गया ताकि लोग इंजॉय कर सके लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि लोग पानी की जगह चप्पल की होली खेलेंगे।
इस वजह से हुई चप्पलों की होली
मामला यह बताया जा रहा है कि शुरुआत में एक लड़के ने किसी अन्य लड़के पर चप्पल फेंक दिया था, फिर इधर से उस लड़के ने चप्पल का जवाब दिया। देखते ही देखते चप्पलों की बरसात होने लगी, मानो यह होली पानी की नहीं बल्कि चप्पलों की हो रही थी। आपको बता दूं कि उस वाटर पार्क में करीब 1500 लड़के थे।
मामला बढ़ता जा रहा था कई लोग परेशान हो गए थे। वाटर पार्क संचालकों ने मामला शांत करने के लिए माइक पर बोल कर लोगों से अपील की। कुछ देर बाद वहां पर मौजूद आयोजकों को एयर गन से हवाई फायरिंग करनी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ। अब यह खबर पूरे भारत भर में फैल गई है।
दोस्तों, इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली लेटेस्ट खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे।

खबर शेयर करें

One Reply to “पटना: संपतचक में खेली गई चप्पलों की होली, ये थी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *