भारत सेलिब्रिटी

‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सामने आई

खबर शेयर करें

दोस्तों, सोशल मीडिया पर सेलेब्स पल-पल की रिपोर्ट अपने फैंस को देते रहते हैं, ताकि फैंस को उनके बारे में पता चल सके। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कॉमेडियन भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीरें साझा की, जिसमें भारती बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।
इस फोटो में भारती रफल्ड ड्रेस कैरी की है, जो बेबी बंप के साथ और भी अच्छी लग रही है। 
भारती सिंह ने महंगे फैशन डिज़ाइनर से इस ड्रेस को बनवाया है। उसके बाद भारती सिंह ने फोटो शूट करवाया, तब जाकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया। भारती ने कैप्शन में लिखा– “आने वाली बेबी की मम्मी।” 

भारती सिंह की बेबी बंप की तस्वीरों पर, कई सेलिब्रिटी ने कमेंट किया

भारती की इस खूबसूरत तस्वीरें देखकर सभी फैंस एक से एक कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है “बधाई”, तो कोई लिख रहा है “अति सुंदर।” फैंस तो फैंस सेलिब्रिटी भी पीछे कहां रहने वाले है, एक से एक दिग्गज कलाकारों ने भारती की बेबी बंप वाली तस्वीरें पर कमेंट किया।
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा– “बेहद खूबसूरत”
सिंगर हरदीप कौर ने लिखा– “सुंदर”
एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ने लिखा– “बेहद खूबसूरत”
अर्चना पूरन सिंह ने लिखा– “वाउ,अधिक सुंदर कभी नहीं देखा, भगवान आप दोनों का भला करे।”
एक्ट्रेस गौहर खान ने कमेंट में लिखा की– “सुंदर”
टीवी एक्टर नकुल मेहता ने कमेंट में लिखा कि “बहुत ज्यादा प्यारी”
भारती सिंह प्रेग्नेंट होने के बावजूद टीवी शो पर काम कर रही है। उनके काम को देखकर अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता है कि वह प्रेग्नेंट है।
गौरतलब है, इससे पहले भारती सिंह ने बेबी बंप का एक और फोटो शूट करवाया था।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *