दोस्तों, आईपीएल में क्रिकेटर तो किक्रेटर कमेंटेर भी मालामाल होते हैं. आईपीएल दुनिया का एक ऐसा लीग है, जहां पर क्रिकेटर से लेकर कॉमेंटेटर्स करोड़ों रुपए की कमाई करते है. 26 मार्च को आईपीएल 2022 की शुरुआत होगी जहां पर अलग-अलग कमेंटेटर्स अपने कमेंट्री करेंगे.

|
Image source: Aajtak news |
स्टार नेटवर्क पर एक दर्जन से भी अधिक चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे साथ ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर पर भी प्रसारित होगी, जहां पर ये कमेंटेटर्स कमेंट्री करते दिखाई देंगे. इन कॉमेंटेटर्स को आईपीएल 2022 के अंत तक कमेंट्री करनी होगी. आपको बता दूं कि सबसे ज्यादा पैसा इंग्लिश कमेंटेटर करने वाले को मिलता है. जी हां, आपने सही पढ़ा इंग्लिश कमेंट्री करने वाले को 3 से 4 करोड़ रुपए तक की कमाई आईपीएल में हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं, कौन-कौन से कमेंटेटर्स कितने रुपए चार्ज करेंगे.
आईपीएल 2022 में कमेंटेटर्स को कितनी फीस मिलेगी ?
आईपीएल 2022 की कुल 80 कॉमेंटेटर्स को जोड़ा गया है, जिसमें बड़े-बड़े कमेंटेटर्स के नाम शामिल है. रवि शास्त्री आकाश चोपड़ा, इरफान पठान जैसे दिग्गज कमेंटेटर्स इस आईपीएल में कमेंट्री करने वाले हैं. हालांकि, इन कमेंटेटर्स को पैसा कम मिलेंगे क्योंकि इन लोगों को हिंदी में कमेंट्री करनी है.
इंग्लिश में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स सबसे ज्यादा कमाई करते हैं
Sportingfree.com के अनुसार, आईपीएल में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को करोड़ों रुपए फीस मिलती है लेकिन सबसे ज्यादा इंग्लिश कमेंट्री में मिलता है जिसमें भारत के हर्षा भोगले, लक्ष्मण शिव रामकृष्णन मुरली कार्तिक दीप दासगुप्ता अंजुम चोपड़ा और सुनील गावस्कर को 5 लाख डॉलर तक फीस मिलेंगे, वहीं फॉरेन कमेंटेटर्स की बात करें तो माइकल स्लेटर, साइमन डूल, डेनी मौरिजन, केविन पीटरसन, एलन विलकिंस, पॉमी मबांगवा, निक नाइट, मैथ्यू हेडन को भी 5 लाख डॉलर मिलेंगे.
आईपीएल 2022 में आकाश चोपड़ा होंगे मालामाल
हिंदी कमेंट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले आकाश चोपड़ा हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो 3 लाख डॉलर तक फीस लेते हैं, तकरीबन ढाई करोड़ रुपए. उसके बाद इरफान पठान, गौतम गंभीर को 2 लाख डॉलर तक की फीस मिल सकती है. आईपीएल 2022 में दो नए कमेंटेटर्स की एंट्री होने जा रही है जिसमें सुरेश रैना और रवि शास्त्री है. हालांकि, रवि शास्त्री पहले भी कमेंट्री करते थे लेकिन बहुत सालों बाद कमेंट्री करते दिखाई देंगे. क्योंकि वह कई सालों से भारत के कोच थे, जिस कारण उन्हें कमेंट्री करने का मौका नहीं मिल पाया.
मुझे उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.