‘ट्रेडमिल’ यह नाम तो सुना ही होगा जो लोग जिम जाते हैं या इस मशीन को घर में रखे हैं उन्हें इसके बारे में ज्यादा पता होगा. अगर नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि इसका उपयोग शरीर को फिट रखने के लिए किया जाता है. ट्रेडमिल को जैसे ही ऑन करोगे तो उसमें स्पीड का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप अपनी गति को बढ़ा सकते हैं.
ट्रेडमिल का उपयोग करने से आपको वास्तव में रोड पर दौड़ने जैसा फिलिंग आएगा. इस उपकरण को घर पर या जिम में जाकर एक कोने में रखकर इसका उपयोग कर सकते हैं. लेकिन यह उपकरण काफी मांगा होता है, जिसके चलते कम ही लोग ट्रेडमिल का उपयोग करते हैं. लेकिन तेलंगाना के एक शख्स ने ऐसा ट्रेडमिल बनाया है, जिसे चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर ने ट्विटर पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया है। मंत्री ने तेलंगाना सरकार की एक संस्था को तय करते हुए लिखा– “कृपया इनकी मदद करें.” उस वीडियो में एक शख्स ट्रेडमिल पर चलते दिखाई दे रहा है. शख्स ने इस ट्रेडमिल को लकड़ीयों से बनाया, वह भी बिना इलेक्ट्रिक से चलने वाला। इस शख्स को ट्रेडमिल बनाने में काफी वक्त लगा.
कई यूजर ने इस ट्रेडमिल की प्रशंसा की है और उन्होंने लिखा कि “ग्रीन फ्यूचर के लिए शानदार इनोवेशन”, एक यूजर ने लिखा “वाह भाई आपने तो कमाल कर दिया” एक अन्य ने लिखा– “बहुत शानदार.” इसी प्रकार कॉमेंट की बौछार हो गई है, सब लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है.
इसी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.