भारत में बेरोजगारी दर इतनी तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि कई स्टूडेंट्स नौकरी ना मिलने की चिंता से अपनी जान गवा दे रहे हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बीते दिनों उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर मिली है, जिसे जानकर सभी की रूह कांप जाएगी. एक छात्रा ने नोएडा में आत्महत्या कर लिया, वजह नौकरी नही मिली.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के नोएडा में नौकरी नहीं मिलने से एक युवती ने सेक्टर 56 में आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 62 में रहने वाली युवती बीटेक की फाइनल ईयर की छात्रा थी. लेकिन कॉलेज प्लेसमेंट में सफलता मिलने के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वे बार-बार कॉलेज प्लेसमेंट में असफल हो रही थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी.
पुलिस ने आगे बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उस छात्रा ने परिजनों से माफी मांगी है और आगे लिखा कि प्लेसमेंट ना होने के कारण परेशान थी जिस कारण मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है.
पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाले खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.