दोस्तों, दुनिया में हर कोई भारतीय नारी से शादी करना चाहता हैं. सेलिब्रिटी ने इस में दौड़ लगा दी है, चाहे वो एक्टर हो, या क्रिकेटर. भारतीय नारी से बड़ी से बड़ी हस्तियां शादी करना चाहती हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल भी इस रेस में शामिल हो गए, उनकी एक शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भारत की रहने वाली विनी रमन से शादी की

|
Image source: Twitter |
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की शादी की तस्वीरों पर, लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. इनकी शादी की तस्वीरों ने, सारी दुनिया का ध्यान एक तरफ खिंचा लिया. मैक्सवेल ने 27 मार्च 2022 को विनी रमन से शादी की. मैक्सवेल ने इस दौरान गोल्डन कलर की शेरवानी पहन रखी थी, वही विनी रमन पारंपरिक साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थी.
इससे पहले 18 मार्च 2022 को ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने ईसाई रीति रिवाज से शादी की थी. विनी रमन ने इस दौरान सफेद गाउन पहन रखा था और मैक्सवेल ने काला रंग का टक्सीडो पहना था.
 |
Image source: Instagram/Glenn maxwell |
उसके बाद उनकी एक और तस्वीरें सामने आई, जो 22 मार्च 2022 की हल्दी सेरिमनी की है. उन्होंने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस तस्वीर में मैक्सवेल के गालों में हल्दी लगा नजर आ रहा है और उन्होंने नारंगी कलर की शेरवानी पहन रखी थी. विनी ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.
 |
Image source: Instagram/Glenn maxwell |
क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन के बारे में जानें
विनी रमन पेशे से एक फार्मासिस्ट है. इनका जन्म 3 मार्च 1993 को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. हालांकि, दक्षिण भारतीय हिंदू परिवार से जुड़ी है. विनी ने सारी पढ़ाई लिखाई ऑस्ट्रेलिया में की. उन्होंने चिकित्सा विज्ञान में अपनी पढ़ाई पूरी की है. विनी रमन मेलबर्न में रहती है, जो फार्मासिस्ट के रूप में लोगों की सेवा कर रही है.
कैसे शुरू हुई उनकी ये लव स्टोरी
सूत्रों की मानें तो 2013 में मेलबर्न के एक कार्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन क मुलाकात हुई थी. विनी ने बताया कि सबसे पहले मैक्सवेल ने बात की शुरुआत की थी. वर्ष 2017 में विनी रमन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दोनों साथ में कार के अंदर बैठे थे. लोगों ने उसी दिन से अनुमान लगा लिया था कि उनके बीच कुछ ना कुछ चल रहा है. इसके बाद से क्रिकेटर मैक्सवेल अपने इंस्टा आईडी पर लगातार विनी के साथ वाली तस्वीरें शेयर करने लगे. फैंस ने जो अनुमान लगाया था वह पूरा हो गया और आखिरकार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन से शादी कर ही ली.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.