हुरून के रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रियलिटी टीवी शो किम कार्दशियन सेल्फमेड अरबपति महिलाओं की लिस्ट में पहली बार शामिल हुई, वहीं अमेरिका के बारबाडोस की हिप पॉप सिंगर रिहाना भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है.
किम कार्दशियन के बारे में जानें

|
Image source: wikipedia |
किम कार्दशियन एक मॉडल, अभिनेत्री और बिजनेस वूमेन है. इनका जन्म 21 अक्टूबर 1980 में लॉस एंजेल्स कैलिफोर्निया में हुआ था. इनके पिता का नाम रॉबर्ट कार्दशियन और माता का नाम क्रिस जेन्नर है. किम की दो बहन और एक भाई है, जिनका नाम काउर्तनी कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन व रोब कार्दशियन है. ‘केकेडब्ल्यू ब्यूटी’ व शेपवियर ब्रांड‘ स्कीम्स’ की फाउंडर है. किम की नेट वर्थ की बात करें तो 2 अरब डॉलर है.
सूत्रों के मुताबिक, इनकी शादी वर्ष 2000 में डेमन थॉमस से हुई जो एक म्यूजिक डायरेक्टर थे. उसके बाद वर्ष 2004 मैं तलाक हो गया. वर्ष 2007 में रेजी बुश से डेटिंग शुरू की, उसके बाद वर्ष 2009 में दोनों अलग हो गए. हालांकि, 29 सितंबर 2009 से फिर वापस एक साथ रहने लगे.
रिहाना के बारे में जानें
 |
Image source: wikipedia |
रिहाना एक हिप पॉप सिंगर, फैशन डिजाइनर और बिजनेस वूमेन है. रिहाना का पूरा नाम रोबिन रिहाना फेंटी है. उनका जन्म 20 फरवरी 1988 को बारबाडोस के सेंट माइकल में हुआ था. इन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. रिहाना सिंगिंग के साथ अपने बिजनेस को भी रन करती है उनकी बिजनेस का नाम ‘फेंटी ब्यूटी’ है, जो कॉस्मेटिक्स से रिलेटेड कंपनी है. 34 वर्षीय रिहाना इस कंपनी की फाउंडर है. उनकी कुल नेट वर्थ 1 अरब डॉलर है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.