आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है क्योंकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल सीजन शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले यह ऐलान कर दिया कि वह इस बार चेन्नई के लिए कप्तानी नहीं करेंगे. आखिर क्या वजह रही कि महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी. तो चलिए जानते हैं, धोनी के बाद सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा ?
महेंद्र सिंह धोनी वैसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को हर सीजन में प्लेऑफ का सफर तय करवाया सिवाय एक सीजन को छोड़कर. धोनी ने सीएसके को 9 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया और 4 बार टीम को आईपीएल का खिताब दिलवाया. धोनी आईपीएल 2008 से ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे. वे बतौर कप्तान रहते हुए 4456 रन बनाने में कामयाब हुए.
आईपीएल में बतौर कप्तान रहते हुए धोनी ने 204 मैचों में 121 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलवाई. आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तानी का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है उसके बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और एडम गिलक्रिस्ट है. अचानक उन्होंने यह फैसला लिया जिससे फैंस काफी उदास हो गए लेकिन इस बात की जरूर खुशी है कि धोनी इस बार भी सीएसके के लिए खेलेंगे.
सीएसके की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि एमएस धोनी इस बार कप्तानी करते नहीं दिखाई देंगे और सीएसके का अगला कप्तान सर रविंद्र जडेजा को दे दिया गया है रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बैटिंग और बॉलिंग से सभी को चकित कर देते हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आईपीएल में कैसी कप्तानी करते हैं, वैसे धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज गाइड करते रहेंगे. जडेजा को सीएसके की कप्तानी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया कि “माही भाई ने बड़ी विरासत बनाई है, जिसे मुझे आगे ले जाना होगा. मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अभी यहां है.”
आपको बता दूं कि धोनी ने सीएसके की कप्तान इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें एक नए कप्तान की जरूरत थी क्योंकि वो ज्यादा साल तक टीम की कप्तानी नहीं कर सकते थे. इसीलिए सर जडेजा को कप्तान चुना गया ताकि धोनी मैदान पर रहते हुए उन्हें गाइड करते रहेंगे और जब धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तो उनकी टीम को कोई दिक्कत नहीं होगा. वैसे धोनी ने समय रहते हुए टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय सही लिया, जिससे सीएसके को अगले कप्तानी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
आईपीएल नीलामी से पहले ही धोनी ने इस बात का संकेत दे दिया था कि वे इस बार सीएसके की कप्तानी नहीं बल्कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मैदान नजर आने वाले हैं. इस बार सभी को अंदेशा था कि सुरेश रैना धोनी के बाद अगले कप्तान होंगे लेकिन आईपीएल 2022 में ऑक्शन में सुरेश रैना को नहीं खरीदा गया, सीएसके ही नहीं बल्कि और भी टीम ने इस साल आईपीएल 2022 के लिए सुरेश रैना को नहीं खरीदा.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि सीएसके का अगला कप्तान सर जडेजा ही होंगे. क्योंकि वह जिस तरह मैदान में अपनी टीम के लिए योगदान देते हैं उस से उन्हें लगा था कि सीएसके का अगला कप्तान रविंद्र जडेजा ही होंगे.
सीएसके ने इस साल आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड और मोइन अली को रिटेन किया गया था. गौरतलब है, आईपीएल 2022 का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच 26 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा.
दोस्तों, इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.