भारत सेलिब्रिटी

तीनों खान की एक है उम्र, इनके इस रहस्य को नहीं जानते होंगे

खबर शेयर करें

दोस्तों, बॉलीवुड के तीन खान यानी सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान है, जो सबसे ज्यादा कमाई के लिस्ट में सबसे आगे है। होंगे भी क्यों ना क्योंकि सबसे ज्यादा फिल्में जो बनाते हैं। हालांकि, आमिर खान फिल्में भले ही कम बनाते हैं। लेकिन एक ही मूवीस से साल भर के पैसे निकाल लेते हैं।

सलमान खान तो ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कई हीरोइन को डेब्यू किया और आज भी कई हीरोइनें सलमान खान के साथ फिल्में करना चाहती है। हीरोइनें का मानना है कि, अगर कोई भी एक्ट्रेस सलमान के साथ फिल्म करे तो नेम फेम जल्दी मिल जाता है। 
लेकिन इन तीनों खान में एक चीज खास है, तीनों खान की उम्र एक है। जी हां, यह एक रहस्य ही है। आपको बता दूं कि बॉलीवुड के तीनों खान 1965 के जन्मे है और भी उनके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे ध्यानपूर्वक पढ़िए।

शाहरुख खान (2 नवंबर 1965)

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान जो एक से लेकर एक धमाकेदार मूवीस किए हैं। तभी तो इनके पास करोड़ों की संपत्ति है। शाहरुख के पास 700 मिलियन डॉलर नेटवर्थ है, यानी 5100 करोड़ रुपए। किंग खान एक महीने में  12 करोड़ रूपय कमाते हैं। अगर एक साल की बात करें तो 240 करोड़ रुपए हासिल कर लेते हैं।

सलमान खान (27 दिसंबर 1965)

दबंग खान यानी सलमान खान, वैसे इन्हे कई नामों से पुकारा जाता है। सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। इनके पास 2300 करोड़ की संपत्ति है। इनके पास कई लग्जरी हाउस है। रिपोर्ट्स की माने तो भारत में 3–4 घर है और दुबई में भी एक घर इन्होंने ले रखा है।

आमिर खान (14 मार्च 1965)

आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। वैसे लोग इन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट बुलाते हैं। आज आमिर 57 साल के हो गए है। इनके पास 180 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। आमिर खान के पास शानदार बंगला भी है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। इन्होंने लगान, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके और दंगल जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूलें और ऐसी जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *