खेल भारत

इस टीम में बड़ा बदलाव होगा, फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर बताई

खबर शेयर करें

आईपीएल 2022 का आगाज, आज होने वाला है. लेकिन इससे पहले एक टीम में विवाद उत्पन्न हो गया था. यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था, लेकिन कई लोग इस विवाद को प्रैंक बता रहे हैं. चलिए जानते हैं, किस टीम के कैंप में यह विवाद हुआ.

Image source: Twitter/rajasthan royals

दरअसल, कुछ दिन पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने कप्तान संजू सैमसन का एक फोटोशॉप्ड फोटो शेयर किया था जिसमे लिखा की “क्या खूब लगते हो.” कप्तान को यह फोटो पसंद नहीं आया और उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमे लिखा– ‘टीम को प्रोफेशनल रवैया अपनाने की नसीहत दी.’

राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन की बात अच्छी नहीं लगी उसके बाद संजू सैमसन की फोटोशॉप्ड तस्वीर को डिलीट कर दिया. राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन की बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने अपनी टीम में बदलाव करने का फैसला कर लिया.

संजू सैमसन को अपने फ्रेंचाइजी पर आया गुस्सा

राजस्थान रॉयल्स ने लिखा– “आज के घटना को ध्यान में रखकर हमने अपने सोशल मीडिया टीम और रवैये में बदलाव करने का फैसला किया है. स्क्वॉड में सब कुछ ठीक है.प्रबंधन हमारी सभी डिजिटल रणनीति पर फिर से विचार करेगा और नियत समय में एक नई टीम नियुक्त करेगा. हमने महसूस किया कि यह आईपीएल का सीजन है और प्रशंसक चाहते हैं कि अकाउंट नियमित रूप से अपडेट करता रहे, हम अंतरिम में अस्थायी समाधान ढूंढेंगे.”
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें बताया कि कप्तान संजू सैमसन की फोटोशॉप्ड तस्वीर को लेकर हुआ विवाद, एक मजाक था. फ्रेंचाइजी ने लिखा– “यह प्रैंक बिना… फर्जी ऑडिशन के.. अधूरा था.”
गौरतलब है, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन सहित तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन पर कितना भरोसा करती है.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *