MBA चायवाला के बाद देश में दूसरा सबसे प्रचलित चायवाला आईआईटियन चायवाला है। जी हां, आपने सही पढ़ा आईआईटियन चायवाला सभी की जुबान पर आने लगा क्योंकि इसके चाय में वह स्वाद है जो हर ग्राहक को दोबारा पीने पर मजबूर कर देता है, जिस कारण ग्राहक हमेशा इस स्टॉल पर आते हैं।
आईआईटियन चायवाला ने अपने बोर्ड पर ही लिख रखा है ‘हर चुस्की में मजा’ वाकई में इनकी स्टार्टअप ने लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना दी है। अब जहां जाओ हर जगह इस चाय वाले स्टॉल की चर्चा हो रही है। इसका मेन कारण इन चार दोस्तों की कहानी है, जो लोगों को काफी इंस्पायर कर रही है, तो चलिए जानते हैं।
IITian चायवाला के फाउंडर रणधीर कुमार है, जो आईआईटी मद्रास में बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। रणधीर भोजपुर जिले के गोपालपुर गांव के हैं। रणधीर कुमार के पिता गोपालगंज में ASI है।
रणधीर ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर यह स्टार्टअप खड़ा किया है, जिसमें आईटी खड़गपुर के अंकित कुमार, बीएचयू के पढ़ रहे इमाद समीम और एनआईटी सूरत में पढ़ रहे सुजान कुमार है। इन चारों की मुलाकात आईआईटी की तैयारी के दौरान कोचिंग में हुई थी। इन लोगों के मन में एक आईडी आया क्यों ना पढ़ाई के साथ-साथ लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना सकें। उसके बाद उनके मन में चाय के बिजनेस के बारे में ख्याल आया। फिर उसके बाद बिजनेस का नाम ढूंढ रहे थे, तब उन्हें लगा कि इस बिजनेस का नाम आईआईटियन चायवाला रख देते हैं। सभी दोस्त इस बात पर राजी हुए और इस स्टार्टअप पर काम करने लगे।
उन्होंने अपना पहला टी स्टॉल आरा के रमना मैदान से शुरू किया। उसके बाद आरा शहर में एक और जगह बमपाली में खुला है। उन्होंने बताया कि आरा के बाजार समिति में नेक्स्ट स्टॉल होगा। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना को चुना, पटना के गोला रोड में आईआईटियन चायवाला का स्टॉल आपको दिखाई देगा। पटना में एक और जगह उनका स्टॉल खोलने जा रहा है, जो बोरिंग रोड में खुलेगा।
धीरे-धीरे इस स्टार्ट को देश भर में फैलाना चाहते हैं। रणधीर बताते हैं कि इस साल के अंत में देश में 300 से ज्यादा स्टॉल खोलेंगे। रणधीर बताते हैं कि साल के अंत में देश में 300 से ज्यादा स्टॉल खोलेंगे जैसे-जैसे उनके पास पैसे आते हैं, वैसे वैसे आपने स्टार्टअप को और आगे बढ़ाएंगे। आईआईटियन चायवाला एक दिन में 6,000 रुपए कमा लेता है।
रणधीर आगे बताते है कि इस स्टार्टअप से उनकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं होता है, क्योंकि उनके पिता का जो सपोर्ट है। उनके उनके पिता इस स्टार्टअप को मॉनिटरिंग करते रहते हैं बाकी कई स्टाफ है जो इस स्टार्ट आप को संभाल रहे हैं।
आईआईटियन चायवाला के पास आपको 10 तरह के अलग-अलग फ्लेवर मिल जाएंगे, जिन्हें ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। यहां पर नींबू, संतरा, पुदीना, ब्लूबेरी इत्यादि और भी कई फ्लेवर शामिल है। इस चाय के स्टॉल से जो खुशबू निकलती है तो दूर-दूर रोड पर चलने वाले राहगीर को पीने पर मजबूर कर देती है।
ग्राहक बताते हैं कि कुल्हड़ में चाय पीने का स्वाद अलग ही होता है जो आईआईटियन चाय वाले के पास है अगर इस कुल्हड़ चाय की कीमत की बात करें तो ₹10 है जो आम आदमी इस चाय को भी पी सकते हैं।
आईआईटियन चायवाला के मालिक रणधीर ने बताया कि इस स्टॉल में जितने भी कुल्हड़ रहेंगे, उसे बाद में हाई प्रेशर पानी से धोनी के बाद उसमें पौधे को बीजारोपण कराएंगे। इस स्टार्टअप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको प्लास्टिक का कहीं भी इस्तेमाल नहीं दिखेगा।
उन्होंने कहा कि यह स्टार्टअप पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा है। क्योंकि हम लोगों का पहले से निर्णय था कि पर्यावरण संरक्षण पर काम करना है, जिसके लिए स्टार्टअप क्यूट नील फॉरेस्ट बनाने में मदद करेगा। इस स्टार्टअप में फंड की कमी के कारण टी स्टॉल खोलने का निर्णय लिया और साथ ही लोगों को रोजगार मिल सकेगा। क्योंकि भारत के कई लोग बेरोजगार हैं। हमलोग सभी को रोजगार तो नहीं दे सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों की तो जरूर मदद कर पाएंगे। जैसे जैसे यह स्टार्ट बढ़ेगा, कई लोगो को काम मिलेगा।
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूले और ऐसी ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।