दोस्त, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर एक ऐसा एप्लीकेशन बन गया है, जिसका यूज़ करके क्रिएटर काफी पैसा कमा रहे हैं. क्रिएटर ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए पैसा कमाते है.
इंस्टाग्राम पर लोगों का इसलिए भरोसा रहता है क्योंकि मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने यूजर को नई नई अपडेट देकर, यूजर के समस्याओं का निवारण करती है.
इंस्टाग्राम ने 6 साल बाद लाया, क्रोनोलॉजिकल फीड का ऑप्शन

|
Image source: Money control |
इंस्टाग्राम ने एक बेहद ही जबरदस्त फीचर लॉन्च किया है, यूजर को उनके फॉलो या फेवरेट किए गए अकाउंट के पोस्ट क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखेगी. हालांकि, इस अपडेट को वर्ष 2016 में लागू किया गया था जहां पर यूजर्स को रिवर्स क्रोनोलॉजिकल फीड की सुविधा प्रदान की गई थी. लेकिन इंस्टाग्राम ने फिर से इस अपडेट को 2022 में शामिल किया.
इंस्टाग्राम इस अपडेट पर कई दिनों से परीक्षण कर रही थी. हाल ही में यह पता चला कि इंस्टाग्राम, अब धीरे-धीरे सारे यूजर को यह अपडेट प्रदान करेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा– “आपका इंस्टाग्राम फीड उन लोगों के फोटो और वीडियो का मिक्स है, जिन्हें आप फॉलो करते हैं, सजेस्टेड पोस्ट और बहुत कुछ. इंस्टाग्राम फीड फेवरेट यूजर्स को उनके द्वारा चुने गए अकाउंट से अपडेट दिखाता है, जैसे उनके सबसे अच्छे दोस्त और फेवरेट प्रोड्यूसर. इसके अलावा, फेवरेट में अकाउंट के पोस्ट होम फीड में भी अधिक दिखाई देंगे.”
कंपनी ने आगे कहा– “आपके द्वारा अपनी फेवरेट लिस्ट में जोड़े गए अकाउंट से सबसे हालिया पोस्ट देखने के लिए फेवरेट का उपयोग करें. कंपनी ने कहा, आप अपनी लिस्ट में मैक्सिमम 50 अकाउंट जोड़ सकते हैं और इस लिस्ट में किसी भी टाइम बदल सकते हैं – लोगों को जोड़े या निकाले जाने पर उन्हें नोटिफाई नहीं किया जाता है. आपकी फेवरेट लिस्ट के अकाउंट के पोस्ट आपके होम फीड में भी ऊपर दिखाई देंगे, जैसा कि एक स्टार आइकन द्वारा दिखाया गया है.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.