दुनिया सेलिब्रिटी

Razor ramon का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया

खबर शेयर करें

इस दुनिया में जो भी आया है, एक न एक दिन इस दुनिया से चला जाता है। लेकिन कई लोग कम उम्र में ही दुनिया को छोड़ कर चले जाते हैं। बीते दिनों यानी 14 मार्च को दुनिया के दिग्गज डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर रेजर रैमन का निधन हो गया।

दरअसल, उन्होंने एक बार कूल्हे की सर्जरी कराई थी सर्जरी के कुछ दिनों बाद तीन बार हार्ड अटैक आने के चलते 63 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

Razor ramon के बारे में जानें। Razor ramon biography

Razor ramon wwe के खतरनाक रेसलर थे। उनका असली नाम स्कॉट ओलिवर हॉल है। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1958 को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुआ था। हॉल ने अपना कैरियर में से 1984 में शुरू किया था और 1991 में 6 डायमंड स्टड के रूप में वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग में शामिल हुए थे। वह चार बार डब्ल्यूडब्ल्यूई इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती 
आपको बता दूं कि स्कॉट हॉल ने 1990 में डना ली बर्जियो से शादी की। उसके बाद उनका तलाक हो गया। वर्ष 2006 में जेसिका हार्ट के साथ शादी की थी। 2007 में तलाक हो गया और आज तक हॉल अकेले जीवनयापन कर रहे थे। उनके दो बच्चे भी हैं जिसका नाम कोविड-19 हॉल और कैसिडी हॉल है। Razor ramon networth की बात करें तो 30 मिलियन डॉलर यानी 229 करोड़ रुपए है।
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *