दुनिया

Tesla गांव से मशहूर, पांजिगा गांव के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे

खबर शेयर करें

21वीं सदी में हर आदमी का शौक होता है, बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमना। लेकिन यह सपना कम ही लोगो का पूरा होता है। क्योंकि कार को खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं होती। कारों को अधिकतर शहरों की सड़कों पर देखा जाता है, गांव की सड़को पर तो कम ही दिखती है, जो दिखती भी है अधिकतर शहरों की गाड़ियां होती है।

गांव के लोगों का मानना है कि उन्हें कार खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि कार उनके किसी काम के नहीं है। शहर वाले लोग जरूर खरीदें, क्योंकि उन्हें ऑफिस जाना होता है और वे दूसरी वजह न खरीदने की बताते हैं कि पैसे की बर्बादी है, कार खरीदना। अगर खेती के काम वाले गाड़ी खरीदे तो बढ़िया है। लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां के लोग महंगी गाड़ियां रखे हैं। जी हां, चीन का एक ऐसा गांव है जहां हर एक लोगों के पास लग्जरी कार है। तो चलिए जानते है, इस गांव के बारे में।

Tesla village के बारे में जानें

Tesla गांव से मशहूर, यह गांव चीन के हुनान प्रांत में मौजूद है। अमेरिकी मीडिया Electrek की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव का नाम पांजिगा है, जहां पर हर एक घर में टेस्ला कार मौजूद है। इस गांव में 40 के आसपास घर है। इन सभी के पास एलन मस्क की टेस्ला कार मौजूद है।
                      दरअसल, इस गांव में सबसे पहले टेस्ला कार लाने वाला शख्स काई रन था। काई रन 12 साल की उम्र से शहर में रहता था, वैसे पांजिगा गांव से काफी लगाव था। 
पांजिगा एक पहाड़ी गांव है, जहां पर सड़के उतनी अच्छी नहीं है। 2016 में एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद उन्होंने अपने टेस्ला कार को गांव में लाया और गांव वालों को इसके फीचर के बारे में बताया। गांव वाले इस कार से काफी प्रभावित हुए थे। इस गांव के हर एक घर के पास टेस्ला कार पहुंच गया। फिलहाल गांव में टोटल 40 टेस्ला कार है और इस गांव में करीब 40 घर है। इसका मतलब यह हुआ कि हर घर में एक कार है।
एलन मस्क को जैसे इस गांव के बारे में पता चला, उन्होंने अपनी साइन वाला सुपरचार्जर यहां लगा दिया। गांव वाले कार से खेती के काम भी निपटाना है ग्रामीण इस कार से काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि कार से उनका खर्च कम हुआ है, जहां 100 युआन लगता था अब उसका 30% ही लगता है।
इस गांव के बारे में जानकर, सब लोग यहां घूमने आ रहे हैं। जैसे जैसे लोग इस गांव के बारे में जान रहे हैं, वैसे वैसे दूर दूर से सफर करके लोग इस गांव को देखने आ रहे हैं। अब यह गांव पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया है।

Tesla car की क्या है, खासियत ?

टेस्ला कार नई जनरेशन की सबसे सुविधाजनक और सुरक्षित कार मानी जाती है। यह कार ऑटोमेटिक होती है। इस गाड़ी को ड्राइवरलेस बनाया गया है, जिस कारण यह कार पूरे वर्ल्ड में मशहूर है।
टेस्ला कंपनी सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की एकमात्र कंपनी थी। लेकिन अब कई कंपनीयां अपने कार को इलेक्ट्रिक कार में तब्दील कर रही है। क्योंकि विश्व में घटते तेल और डीजल के चलते, टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कार के बारे में रिसर्च किया और लोगों तक पहुंचाया। हालांकि, हर कोई इस कार को नहीं खरीद सकता। क्योंकि इस कार की कीमत बहुत ज्यादा है।
टेस्ला की नई मॉडल जल्द आने वाली है। इनमें मॉडल वाई, मॉडल एक्स, मॉडल 3, साइबर ट्रक शामिल है। इन 5 अपकमिंग कारों में 4 एसयूवी, 4 सेडान और 2 pickup trucks शामिल है। इन मॉडल की शुरुआती कीमत 50 लाख से 2 करोड़ रुपए तक है।
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे।

खबर शेयर करें

One Reply to “Tesla गांव से मशहूर, पांजिगा गांव के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *