टेक्नोलॉजी भारत

UPI 123 pay क्या है। आखिर RBI ने क्यों लॉन्च किया नया इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम

खबर शेयर करें

दोस्तों, आजकल किसी को भी पेमेंट करना कितना आसान हो गया है। एक क्लिक करने पर, पैसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जा रहा है। भारत के किसी भी कोने में क्यों ना हो, आप एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं, वह भी सिर्फ मोबाइल से। लेकिन इसके लिए हमें इंटरनेट की आवश्यकता होती है, तभी हम किसी को पैसे का लेन देन कर सकते हैं या बिल पेमेंट कर सकते हैं।

भारत में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है,भले ही स्मार्टफोन में वर्ष 2016 से वृद्धि देखने को मिल रही है। लेकिन अभी भी भारत में 40 करोड़ साधारण मोबाइल उपयोगकर्ता है, जिससे UPI पेमेंट नहीं कर सकते थे। इसीलिए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसके लिए एक सॉल्यूशन निकाला कि आप अब साधारण मोबाइल से पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना इंटरनेट के। 
आरबीआई डिजिटल पेमेंट को इसलिए बढ़ावा दे रही है, क्योंकि 2021–2022 में 76 लाख करोड़ पर कभी भी लेनदेन हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष यह आंकड़ा 40 लाख करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ था। उनका मानना है कि इस वर्ष यूपीआई 123 पे आ जाने से 100 लाख करोड़ रुपए का UPI लेनदेन हो सकता है।

शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि अब तक यूपीआई की सेवाए मुख्य रूप से स्मार्ट फोन पर ही उपलब्ध थी, जिसके चलते समाज के निचले तबके लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं थे। लेकिन UPI 123 पे आ जाने से गरीब लोग भी यूपीआई पेमेंट का लाभ ले सकेंगे।

UPI 123 pay kya hai। यूपीआई 123 पे क्या है ?

यूपीआई 123 पे एक पेमेंट प्रोडक्ट है जिसे आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास ने लॉन्च किया है यह सिर्फ फीचर मोबाइल यानी साधारण मोबाइल यूजर इसका लाभ ले पाएंगे।
                     भारत सरकार ने देखा कि भारत के 40 करोड़ ऐसे उपयोग करता है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है खासकर गरीब लोगों के पास। आरबीआई को भरोसा है कि यूपीआई 123 पे आने से यूपीआई लेनदेन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे ग्राहक फीचर फोन के जरिए स्कैन एंड पे के अलावा लगभग सभी लेनदेन कर सकेंगे।

UPI 123 पे का use कैसे करें ?

यूपीआई पेमेंट करने के लिए तीन प्रोसेस है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। आप इन तीन प्रोसेस में किसी का प्रयोग कर सकते हैं।
1. IVR (इंटरैक्टिव वाइस रिस्पॉन्स)
आईवीआर नंबर पर कॉल करें। उसके बाद जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं उनका नंबर डालना होगा और फिर जितना राशि भेजना चाहते हैं उसे नंबर को इंटर करें। इतना करने के बाद, आप यूपीआई पिन डाले।
2. मिस्ड कॉल
यदि किसी मर्चेंट को भुगतान करना है तो इसके लिए ऐप बेस्ट पेमेंट का इस्तेमाल या फिर मिस्ड कॉल पेमेंट का तरीका भी अपना सकते हैं।
3. समिध्य ध्वनि
फीचर मोबाइल से पेमेंट करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, जिसमें आप वॉइस बेस्ड तरीके को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
UPI 123 पे कस्टमर नंबर
अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या फिर 14431 एक और नंबर है, जो इस प्रकार है– 1800 891 3333
दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट में लिखना ना भूले और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *