टेक्नोलॉजी

Whatsapp update 2022: अब यूजर्स वॉइस मैसेज को एडिट कर सकेंगे

खबर शेयर करें

व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेज एप्लीकेशन है, जिन्हें यूजर काफी पसंद करते हैं. तभी तो व्हाट्सएप नंबर वन मैसेज प्लेटफार्म है. अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप को 5 बिलियन प्लस (500 करोड़+) डाउनलोड किया जा चुका है. व्हाट्सएप कंपनी यूजर को खुश करने के लिए क्या क्या नहीं करती, हमेशा कुछ न कुछ अपडेट लेकर आती ही रहती है.

अब इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने गुरुवार को एक ऐसा अपडेट लाया है, जिन्हें जानकर यूजर झूम उठेंगे. जी हां, व्हाट्सएप ने यूजर के लिए वॉइस मैसेज फीचर को अपग्रेड किया. यूजर्स वॉइस मैसेज को अलग-अलग स्पीड से प्ले कर सकेंगे और भी कई अपडेट्स है. तो चलिए जानते हैं, व्हाट्सएप के नए अपडेट्स के बारे में.

ड्राफ्ट प्रीव्यू–

इस फीचर के तहत यूजर्स रिकॉर्ड करने के दौरान वॉइस मैसेज को बीच में रोककर उसी जगह से कंटिन्यू कर सकते हैं.इससे यूजर्स को फिर से दुबारा रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं होगी.

वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन –

वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन यूजर्स को सावन का विजुअल रिप्रेजेंटेशन देगा, जिससे यूजर्स को रिकॉर्डिंग में काफी हेल्प मिलेगी.

फास्ट प्लेबैक ऑन फोरवर्डेड मैसेज–

यही नहीं व्हाट्सएप के नए अपडेट्स में यह अपडेट भी काफी शानदार है जहां पर यूजर्स फॉरवर्ड एड वॉइस मैसेज को 1.5x, 2x स्पीड पर प्लेबैक करने की सुविधा प्रदान करेगा.

आउट ऑफ चैट मैसेजिंग–

यह फीचर भी काफी पसंद आएगी जहां पर वॉइस मैसेज को सुनते हुए भी चैट कर सकते हैं. इसके साथ ही फोन में मल्टी टास्किंग के साथ दूसरे मैसेज का रिप्लाई भी कर पाएंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

One Reply to “Whatsapp update 2022: अब यूजर्स वॉइस मैसेज को एडिट कर सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *